In Pics: टॉपलेस तस्वीरें अप्लोड कर बोलीं टीना दत्ता- गरमी बढ़ा दूं अगर बुरा ना लगे, इंटरनेट पर मचा हंगामा
टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें अप्लोड की है जो कि इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में टीना टॉपलेस नजर आ रही हैं और खुले बालों में उनका ये अवतार काफी सिजलिंग लग रहा है. (Photo Credit: @tinadatta Instagram)
तस्वीरों के साथ साथ टीना ने जो कैप्शन दिया है उसकी भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. तस्वीरों को शेयर करते हुए टीना ने लिखा- कोई शिकायत तो नहीं होगी अगर मैं थोड़ी गरमी बढ़ा दूं? (Photo Credit: @tinadatta Instagram)
टीना ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मैंने सोचा कि ये नया महीना थोड़ा तो बदलाव डिजर्व करता है.' तस्वीरों को फैंस खूब शेयर कर रहे हैं. (Photo Credit: @tinadatta Instagram)
सोशल मीडिया पर टीना का ये अंदाज उनके फैंस को क्रेजी बना रहा है. नेटिजंस उनकी इन तस्वीरों पर दिल खोलकर कमेंट बॉक्स में तारीफे कर रहे हैं. (Photo Credit: @tinadatta Instagram)
जून के महीने में टीना दत्ता का ये ताजा फोटोशूट वाकई में फैंस के पसीने छुड़ा रहा है. कॉमेंट बॉक्स में ढेरों फैंस टीना के इस नए अवतार की तारीफें कर रहे हैं. (Photo Credit: @tinadatta Instagram)
टीवी पर सीधी-सादी बहू का किरदार निभाने वाली टीना दत्ता का इन तस्वीरों में बहुत ही बोल्ड अवतार देखने को मिला है. (Photo Credit: @tinadatta Instagram)
(Photo Credit: @tinadatta Instagram)
(Photo Credit: @tinadatta Instagram)