एक्सप्लोरर
ऐसे शुरु हुई थी Sanjay Dutt और Manyata की पहली मुलाकात, खुद से 19 साल छोटी लड़की पर यूं हार बैठे थे अपना दिल
1/8

साल 2008 में संजय दत्त(Sanjay Dutt) और मान्यता(Manyata) ने गोवा में शादी की थी और आज दोनों अपनी शादी की 13वीं सालगिरह मना रहे हैं. संजय दत्त(Sanjay Dutt) ने अपने इंस्टाग्राम से दोनों की तस्वीर शेयर करते हुए दिल की बात भी कही है. उन्होंने लिखा - कि वो तभी प्यार करते थे लेकिन अब ज्यादा प्यार करते हैं.
2/8

मान्यता संजय दत्त की हर जरुरत का ख्याल रखने लगीं और ये देख संजय भी उनकी तरफ आकर्षित होने लगे थे. हालांकि उस वक्त संजय किसी और को डेट कर रहे थे.
3/8

शादी के दो सालों बाद 2010 में मान्यता दत्त ने 2 जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. लेकिन इनकी जिंदगी में अभी उतार चढ़ाव आने बाकी थे. 2013 में संजय दत्त को जेल हो गई और वो 2016 में जेल से छूटकर बाहर आए थे.
4/8

तब मान्यता ही थीं जिन्होंने उनका इस मुश्किल वक्त में न केवल साथ दिया बल्कि अकेले ही हर जिम्मेदारी को भी उठाया और आज भी दोनों के बीच वहीं प्यार और कैमिस्ट्री देखने को मिलती है.
5/8

लेकिन मान्यता के अपनेपन ने उनका दिल जीत लिया और दोनों एक दूसरे के साथ रिलेेशनशिप में आ गए आखिरकार दोनों ने 2008 में शादी का फैसला ले लिया.
6/8

शादी के बंधन में बंधने से पहले दोनों ने एक दूसरे डेट भी किया था. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत आखिर हुई कैसे थी.
7/8

फिल्मों में मान्यता दत्त(Manyata Dutt) का करियर कुछ खास नहीं रहा. कुछ एक आइटम सॉन्ग करने के बाद मान्यता ने बी और सी ग्रेड फिल्मों में काम भी किया था. एक बार संजय दत्त ने मान्यता दत्त की ही फिल्म के राइट्स खरीदे थे और तभी उनकी पहली मुलाकात संजय दत्त से हुई थी.
8/8

इस फिल्म के सिलसिले में संजय और मान्यता कई बार मिले और धीरे धीरे मुलाकातें दोस्ती में बदल गईं. एक दौर ये भी था कि मान्यता संजय दत्त के घर पर आने जाने लगीं. दोनों फोन पर भी खूब बातें करते थे.
Published at :
और देखें























