Dipika Kakkar से लेकर Juhi Parmar तक, इन एक्ट्रेस का कमबैक रहा था सुपर फ्लॉप
टीवी इंडस्ट्री में खई एक्ट्रेस हैं जिन्होंने सीरियल में काम करके अपनी खूब पहचान बनाई है. हालांकि जब उन्होने फिर से शो में कमबैक किया तो उन्हें पसंद नहीं किया गया. आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिशा परमार शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 में कमबैक करने वाली हैं.
टीवी एक्ट्रेस जूही परमार को उनके मशहूर शो कुमकुम से पहचान मिली थी. जूही परमार को सलमान खान के शो बिग बॉस में भी देखा गया था और उन्होंने यह शो जीता भी था. आपको बता दें, इसके बाद एक्ट्रेस ने शो संतोषी मां से कमबैक किया था. लेकिन इस शो में उन्हें कुछ खास पसंद नहीं किया गया था. फिर उसके बाद उन्होंने वो शो छोड़ना सही समझा. इन दिनों वो शो हमारी वाली गुड न्यूज में नज़र आ रही हैं.
टीवी एक्ट्रेस परिधि शो जोधा-अकबर के लिए जानी जाती हैं. इस शो को करने के बाद वो सुर्खियों में खूब छाई रहती थीं. लेकिन जब उन्होंने शो पटियाला बेब्स में कमबैक किया तो उन्हें पसंद तो किया गया, लेकिन पहले वाली प्रशंसा नहीं मिल पाई.
दीपिका कक्कड़ शो ससुराल सिमर का के लिए जानी जाती हैं. दीपिका ने सलमान खान के शो बिग बॉस को जीता भी था. बिग बॉस में भी दीपिका को खूब पसंद किया गया था. काफी समय के बाद दीपिका ने कहां हम कहां तुम से कमबैक किया था जो कि चल नहीं पाया.
टीवी एक्ट्रेस राजश्री ठाकुर को टीवी सीरियल सात फेरे में खूब पसंद किया गया था. घर-घर में वो चर्चा का विषय बनी रहती थीं. इस शो से उन्हें जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी. फिर उसके बाद एक्ट्रेस ने शो शादी मुबारक से कमबैक किया, लेकिन अफसोस की बात है कि इस शो में उन्हें पसंद नहीं किया गया था.