जब इन Bollywood Stars ने दुनिया के सामने कबूला सच, किसी ने कहा शाबाश तो किसी ने कर दिया ट्रोल
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की लाइफ कैसी भी हो उनके फैन उसे जानना चाहते हैं, अपने फेवरेट एक्टर या स्टार की लाइफस्टाइल से इंस्पायर भी होते हैं. ऐसे में अगर कोई स्टार अपनी जिंदगी से जुड़ा कोई ऐसा सच दुनिया के सामने रखता है तो ये अपने आप में बड़ी बात होती है, क्योंकि उस वक्त मीडिया से लेकर हर किसी की नजर उनपर होती है. तो चलिए जानते हैं ऐसे स्टार्स के बारे में जिनके कंफेशन से नेशनल टेलीविजन पर बवाल मच गया हो...
ऋतिक रोशन (Stammering made my chiildhood hell): ये विश्वास करना मुश्किल है कि कोई ऋतिक रोशन जैसा कॉन्फिडेंट हो सकता है. ग्रीक गॉड की तरह दिखने वाले ऋतिक को बचपन में हकलाने की दिक्कत थी. जब भी ऋतिक कुछ बोलते थे, स्कूल में हर दूसरा बच्चा उनका मजाक उड़ाने लगता था
सलमान खान (I am a virgin. I'll save myself for the one I get married to): कॉफी विद करण में गेस्ट के तौर पर पहुंचे सलमान खान ने एक ऐसा खुलासा किया था, जिससे उनके फैंस ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया हैरान रह गई थीं. जब सलमान ने कुबूला कि वो वर्जिन है, तो दुनिया 2 धड़ों में बंट गई. कुछ जो ये कहते रहें कि ये सब झूठ है, तो दूसरी तरह कुछ ने कहा सलमान भाईजान की बात ही कुछ और है.
सोनम कपूर (I Have a big bum and big arms. I have cellulite. I can't wear a bikini): फैशनेबल एक्ट्रेस सोनम कपूर को शायद ही कभी आपने प्रॉपर बिकनी लुक में देखा होगा, बेवकूफियां फिल्म को छोड़ दें तो. लेकिन एक बार सोनम ने कंफेस किया था कि उनकी बॉडी बिकनी के लिए परफेक्ट नहीं है, उन्हें सेलुलाइट की दिक्कत है, जो अक्सर जांघों में होती है. सोनम का ये कंफेशन वाकई काफी सराहनीय था. उनकी बेबाकी पर फैंस ने उनकी तारीफें भी की थी.
रणबीर कपूर (Yes I have cheated): बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणबीर कपूर जल्द ही आलिया भट्ट से शादी करने वाले हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब रॉकस्टार का नाम बॉलीवुड की कई हसिनाओं के साथ जुड़ा. रणबीर और दीपिका पादुकोण की जोड़ी एक जमाने में सुपरहिट हुआ करती थी. एक्ट्रेस रणबीर के प्यार में पागल थीं, लेकिन रणबीर उस वक्त कैटरीना कैफ के लिए पागल हो रहे थे. नतीजा ये निकला कि रणबीर और दीपिका का ब्रेकअप हो गया. फिर एक वक्त ऐसा भी आया जब रणबीर ने सबके सामने हिम्मत जुटाई और सच कुबूला. उन्होंने कहा कि उन्होंने चीट किया है और अब जब वो मैच्योर हुए तो रिश्तों की कदर करने लगे हैं.
शाहरुख खान (I don't know how to make friends): बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान किसी पहचान के मौहताज नहीं हैं, उनकी अपनी फैन फॉलोविंग हैं. हालांकि दोस्त बनाने और रिश्तों को समेटे रखने में वो इतने परफेक्ट नहीं हैं. इसका उदाहरण हमें समय समय पर देखने को भी मिला है. सलमान खान, फराह खान, करण जौहर, शिरीष कुंदर जैसे स्टार्स से उनके विवाद इसे साबित करता है.