Jacqueline Fernandez से लेकर Yami Gautam तक, ये बॉलीवुड की खूबसूरत डीवाज़ हैं पोल डांसिंग की क्वीन
एक्ट्रेस आमतौर पर फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव रहती हैं. फिट रहने के लिए वो हेल्दी खाते हैं और मेहनत के साथ वर्कआउट भी करते हैं. जहां कुछ लोग सुबह जिम जाना पसंद करते हैं, वहीं कुछ लोग फिटनेस के लिए डांस करते हैं. बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस न केवल कैलोरी बर्न करने के लिए बल्कि नई कला सीखने के लिए पोल डांसिंग का चयन भी कर रही हैं.
हमारी इस स्टोरी की लिस्ट में सबसे पहला नाम जैकलीन फर्नांडीज का आता है. जो अक्सर सोशल मीडिया पर पोल डांस की वीडियो और फोटोज शेयर करती नजर आती हैं. जैकलीन को पोल डांस सीखे हुए 3 से 4 साल से अधिक समय हो गया है, लेकिन उन्होंने अपनी पिछली फिल्म के लिए पोल डांस सीखा था. अब ये उनके फिटनेस रूटीन का हिस्सा बन गया है.
कृति खरबंदा जो खुद को डांस की बहुत बड़ी फैन कहती हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि, ‘मैं लगभग डेढ़ साल के बाद पोल डांस सीखने के लिए वापस गई थी. महामारी के दिनों में मैंने फिर से अपने घर पर पोल डांस करने की कोशिश की, लेकिन मैं उस समय पोल तक भी नहीं पहुंच पाती थी और जब मैं पोल डांस करने के लिए वापस गई, तो मुझे लगा कि मुझे कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. लेकिन मुझे जो पोल डांस सीखने में खुशी महसूस हुई वो बिल्कुल ही अलग थी. मुझे याद है कि मेरा ट्रेनर मुझे देख रहा था और कह रहा था, 'ये शायद सबसे वास्तविक मुस्कान है जो मैंने किसी ऐसे व्यक्ति पर देखी है जो पोल पर लौट आया है.’
साल 2018 में यामी ने पोल डांस किया था. इसको लेकर उन्होंने खुलासा किया कि, ‘ये पूरा आइडिया फिटनेस और डांस के प्रति मेरे प्यार के कारण आया था और ये कुछ ऐसा है जिसे करने में मुझे मजा आता है. पोल डांस आपकी फिटनेस क्षमता और आपके डांस पर काम करने का एक शानदार तरीका है. ये फिटनेस स्तर को बहुत अधिक चुनौती देता है. तो मैंने सोचा कि ये हो सकता है मेरे से.'
अब बारी आती है बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता की जिन्होंने अपने पोल डांसिंग वीडियो से इंटरनेट पर धमाल मचा दिया था. फिटनेस फ्रीक को नई चीजों के साथ प्रयोग करना पसंद है. साथ ही ऐसा लगता है कि डांस फॉर्म उनके शरीर को टोन रखने का सबसे पसंदीदा तरीका है.
बॉलीवुड डांसर और एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने आप में ही एक बड़ा नाम है. मलाइका अरोड़ा कभी भी अपनी फिटनेस लक्ष्यों को पूरा करने में विफल नहीं होती हैं. जब उन्होंने पहली बार ऑनस्क्रीन परफॉर्म किया तो उन्होंने सभी की बोलती बंद कर दी थी. मलाइका अरोड़ा के लिए पोल डांस एक फेवरेट डांस भी है. साथ ही फिट रहने में भी ये उनकी खूब मदद करता है.