ओटीटी पर मौजूद हैं ये बेहतरीन नॉवेल बेस्ड वेब सीरीज, वीकेंड पर वक्त निकालकर जरूर देखें
ओटीटी पर आए दिन कई वेब सीरीज रिलीज होती हैं. इन सीरीज में क्राइम सस्पेंस, थ्रिलर, हॉरर, रोमांटिक कई तरह के कंटेंट दर्शकों को देखने को मिलते हैं. लेकिन इनको देखने के लिए आपको किसी न किसी डिजिटल प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है. लेकिन आज हम आपके के लिए कुछ ऐसी बेहतरीन नोवेल बेस्ड वेब सीरीज लेकर आए हैं.
'स्टेट ऑफ सीज' नॉवल पर आधारित फिल्म है, जिसकी कहानी संदीप उत्थान की किताब 'ब्लैक टॉर्नेडो: द थ्री सीज ऑफ मुंबई' से ली गई है.
ऑल्ट बाला जी की सीरीज 'द मैरिड वूमन' मजनू कपूर की नॉवल 'द मैरिड वूमन' पर बेस्ड है. इस नॉवल में 1992 के बाबरी मस्जिद मामले का जिक्र करने के साथ ही बहुत बारीकी से होमो सेक्सुअलटी के मुद्दे को उठाया गया है. फिल्म में मोनका डोगरा और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं.
साल 2019 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई सीरीज 'अनबिलीवेबल' क्रिश्चियन मिलर और केन आर्मस्ट्रांग के एक आर्टिकल, 'एन अनबिलीवेबल स्टोरी ऑफ रेप' और उनकी बुक 'द फाल्स रिपोर्ट' पर बेस्ड है.
'द हैंडमेड्स टेल' एक बहुत ही बेहतरी नॉवेल बेस्ड वेब सीरीज है. इसकी कहानी नाडाई लेखक मार्गरेट एटबुड के उपन्यास पर आधारित है.
'अनऑर्थोडॉक्स' एक बहुत ही बेहतरीन जर्मन-अमेरिकी सीरीज है, जो डेबोरा फेल्डमैन की आत्मकथा 'अनऑर्थोडॉक्सः द स्कैंडलस रिजेक्शन ऑफ माई द हसीडिक रूट्स' पर आधारित है.