एक्सप्लोरर
Bollywood Couples: ये हैं वो बॉलीवुड कपल्स जो रील ही नहीं रियल लाइफ में भी हैं पति-पत्नी और हमें पता ही नहीं था!
बॉलीवुड कपल्स
1/8

विराट-अनुष्का (Virat-Anushka), दीपिका पादुकोण- रणवीर सिंह (Deepika Padukone-Ranveer Singh) की जोड़ी के अलावा हम बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स के बारे में पूरी जानकारी रखते हैं और उन्हें हमेशा फॉलो भी करते रहते हैं. लेकिन इंडस्ट्री में कई ऐसे दिग्गज स्टार भी हैं जिन्हें हमने कई बार पर्दे पर शानदार अभिनय करते देखा है, उनकी खूब तारीफ भी की है, लेकिन हम उनके रियल लाइफ के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं. इतना ही नहीं कई बार ये स्टार्स पति-पत्नी को एक साथ काम करते भी देखा है. फिर भी हम ये नहीं जानते कि ये पति-पत्नी हैं. आज हम आपको उन्हीं बॉलीवुड कपल्स (Bollywood couples) दिग्गज कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें हमने साथ काम करते तो देखा है, हमें ये मालूम नहीं है कि ये पति पत्नी हैं.
2/8

बॉलीवुड एक्टर केके मेनन इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता हैं. के के मेनन फिल्म गुलाल, हैदर, ब्लैक फ्राइडे, सिंह इज ब्लिंग जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय का लोह मनवा चुके हैं. इसके अलावा मेनन डिजिटल पर भी अपने शानदार अभिनय करते नजर आ चुके हैं. वहीं मेनन की पत्नी निवेदिता छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री हैं.
3/8

आर. बाल्की और गौरी शिंदे दोनों का ही नाम बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर की लिस्ट में शुमार हैं. जहां बाल्की ने पा, पैडमैन, चीनी कम जैसी बेहतरीन फिल्में बनाई हैं. वहीं दूसरी ओर गौरी शिंदे ने इंग्लिश विंग्लिश और डियर ज़िंदगी जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है.
4/8

विधु चोपड़ा ने ही मुन्ना भाई सिरीज़, 3 इडियट्स, पीके और संजू जैसी सुपरहिट फिल्में बॉलीवुड में दी. विधु चोपड़ा का नाम बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसऱ की लिस्ट में शामिल है. वहीं उनकी पत्नी अनुपमा चोपड़ा एंटरटेंनमेंट की दुनिया का बड़ा चेहरा हैं.
5/8

अश्विनी कल्सेकर टीवी और बॉलीवुड दोनों की जानी-मानी अभिनेत्री हैं. जोधा अकबर में महामंगा के किरदार से उन्होंने लोगों के दिलों पर अलग ही छाप बना ली थी, लेकिन बॉलीवुड में भी अश्विनी अपने शानदार अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं. वहीं अश्विनी के पति मुरली शर्मा भी बॉलीवुड का जाना-माना चेहरा हैं. अश्विनी और मुरली दोनों फिल्म गोलमाल में साथ काम कर चुके हैं.
6/8

ये हैं बजरंगी भाईजान फेम मेहर विज जिन्होंने फिल्म में मुन्नी की मां का किरदार निभाया था और फेमस हो गई थीं. मेहर आज बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बना चुकी हैं. वहीं उनके पति मानव विज भी फिलौरी, उड़ता पंजाब, नाम शबाना और रंगून जैसी फिल्मों में अहम किरदार निभा चुके हैं.
7/8

मनोज पाहवा ने अपने करियर की शुरुआत काफी साल पहले ऑफिस ऑफिस सीरियल से की थी. इसके बाद वो कई बॉलीवुड फिल्मों में लोगों को गुदगुदाते नजर आए. वहीं उनकी पत्नी भी फिल्मों में कई बार अपने अभिनय से लोगों को एंटरटेन कर चुकी हैं.
8/8

संजीव सेठ और लता सबरवाल हम मशहूर टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' पति-पत्नी के किरदार में देखा था. इस सीरियल में पति-पत्नी बने संजीव-लता को रियल लाइफ में एक-दूसरे से प्यार हो गया और फिर दोनों ने शादी कर ली.
Published at : 02 Feb 2022 07:30 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट























