कभी तैमूर के नाम पर हुआ था खूब विवाद, लेकिन क्या जानते हैं कैसे रखा था मां बबीता ने बेटी का नाम Kareena
जब करीना कपूर(Kareena Kapoor) ने पहले बेटे को जन्म दिया था तो उस वक्त उनके नाम को लेकर खूब विवाद हुआ था. उन्होंने तैमूर(Taimur) नाम का ऐलान किया तो लोगों ने इस पर काफी विरोध जताया था लेकिन करीना ने किसी की परवाह न करते हुए लाडले को वही नाम दिया जो वो चाहती थीं.
ये नाम ऋषि और नीतू को पसंद आया तो उन्होंने यही नाम बेटी का रख दिया लेकिन करीना की मां बबीता को सिद्धिमा नाम भाया नहीं तो उन्होंने अपनी मर्ज़ी से इसे बदलकर करीना रख दिया. आज ये नाम हिंदुस्तान में सब जानते हैं. लेकिन कपूर खानदान में सभी करीना को बेबो के नाम से ही पुकारते हैं जो उनका निक नेम है.
तब एक्ट्रेस बबीता इस शीर्षक से इतना प्रभावित हुईं कि जब उन्हें दूसरी बेटी का जन्म हुआ तो उसका नाम उन्होंने करीना रखना तय कर लिया. लेकिन दिक्कत ये थी कि उससे पहले ही करीना के दादा राज कपूर उनका नाम कुछ और रख चुके थे.
आज इसी किस्से के बारे में आपको हम बताने जा रहे हैं. दरअसल, करीना का ये नाम उनकी मां बबीता ने रखा था. दरअसल, जब करीना की मां बबीता गर्भवती थीं तो उस वक्त वो एक किताब पढ़ा करती थीं जिसका टाइटल था अन्ना कारेनिना. इस किताब के लेखक थे लियो टॉल्सटॉय.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो करीना का नाम दादा राजकपूर ने सिद्धिमा रखा था. इसके पीछे कारण ये था नीतू कपूर बबीता से 6 दिन पहले ही मां बनी थीं और उन्होंने भी बेटी को जन्म दिया था. चूंकि तब गणपति उत्सव था लिहाजा दादा ने दोनों पोतियों का नाम रिद्धि सिद्धि के नाम पर रिद्धिमा और सिद्धिमा रख दिया.
वहीं अब करीना कपूर दूसरे बेटे को जन्म दे चुकी हैं और उनके नाम को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं खूब हो रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं करीना कपूर का नाम आखिर किसने रखा और जिसने भी रखा उन्हें करीना नाम का सुझाव कैसे आया.