करियर के शुरूआती दौर में छोटी मोटी नौकरी करते थे एमबीए पास Kiku Sharda, आज करोड़ों के घर और लग्जरी गाड़ियों के हैं मालिक
कभी बच्चा यादव बनकर तो कभी बंपर के रोल में दर्शको को खूब हंसाने वाले कीकू शारदा हर किसी के फेवरेट है. द कपिल शर्मा शो ने उन्हें सबसे ज्यादा शोहरत दिलाई है. लेकिन इनकी जिंदगी में एक दौर ऐसा भी था जब ये छोटी मोटी नौकरी से गुजारा किया करते थे. (फोटो - सोशल मीडिया)
जी हां...ये उनके करियर के शुरूआती दौर की बात की. बहुत कम लोग जानते हैं कि कीकू इनका असली नाम नहीं है. बल्कि इनका असली नाम है राघवेंद्र शारदा. जिनका शुरूआत से ही रुझान एक्टिंग में था. (फोटो - सोशल मीडिया)
कीकू शारदा के परिवार में पढ़ाई को ज्यादा महत्व दिया जाता था लिहाजा कीकू भी अच्छे खासे पढ़े लिखे हैं. उन्होंने एमबीए किया है. लेकिन एक्टिंग का कीड़ा काटा तो मुंबई आ गए. (फोटो - सोशल मीडिया)
मुंबई में आने के बाद कीकू शारदा को पेट पालने के लिए छोटी मोटी नौकरी भी करनी पड़ी. इंडस्ट्री में कदम रखा तो छोटे मोटे रोल ऑफर होने लगे. ये उनके स्ट्रगल का दौर था जो लगभग 2 साल तक चला. इसके बाद 2003 में कीकू बच्चों के एक शो हातिम में नजर आए जिसमें उनका किरदार बच्चों को खूब पसंद आया. (फोटो - सोशल मीडिया)
कॉमेडी सीरियल FIR ने उन्हें और भी शोहरत दिलाई. और धीरे धीरे ये कामयाबी की ओर बढ़ने लगे. और उनकी जिंदगी में गोल्डन चांस साबित हुई कॉमेडी नाइट्स विद कपिल, जिसमें वो पलक के किरदार में दिखे और खूब पसंद किए गए. (फोटो - सोशल मीडिया)
तब से लगातार वो कपिल शर्मा के साथ जुड़े हैं. कॉमेडी नाइट्स विद कपिल बंद हुआ तो द कपिल शर्मा शो की शुरूआत हुई. और इस शो में वो अच्छा यादव, बच्चा यादव तो कभी बंपर बनकर हंसाने लगे. (फोटो - सोशल मीडिया)
अपने मेहनत के बल पर इतने सालों में शोहरत के साथ साथ कीकू शारदा ने दौलत भी खूब कमाई है. कभी छोटी मोटी नौकरी कर घर का खर्चा चलाने वाले कीकू आज करोड़ों के घर के मालिक हैं (फोटो - सोशल मीडिया)
इनका घर बेहद खूबसूरत है जिसकी तस्वीरें वो अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. करोड़ों का घर ही नहीं बल्कि इनके पास लग्जरी गाड़ियों की भी कोई कमी नहीं है. (फोटो - सोशल मीडिया)
कीकू शारदा आज भी द कपिल शर्मा शो का हिस्सा है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वो एक एपिसोड के 7 लाख रुपए चार्ज करते हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)