करोड़ों में हैं कॉमेडियन Sunil Grover की कमाई, कुल संपत्ति जानकर हो जाएंगे हैरान
टीवी से अपनी अलग पहचान स्थापित करने वाले सुनील ग्रोवर आज जाना पहचाना नाम है, लेकिन उन्होंने करियर की शुरुआत में काफी संघर्ष किया था. सुनील की फैन्स अक्सर उनकी कमाई और शौंक पर अंदाजे लगाते हैं. आइए आज बताते हैं कि कितनी है सुनील ग्रोवर की नेट वर्थ.
कैकनॉलेज के मुताबिक, सुनील ग्रोवर की 2.5 मिलियन यूएस डॉलर नेट वर्थ है जो भारतीय रुपए में करीब 18 करोड़ है. पिछले पांच साल में, सुनील ग्रोवर की कमाई करीब 220 प्रतिशत तक बढ़ गई है.
शोज़ के साथ सुनील ग्रोवर के पास बहुत सारे ब्रांड एंडोर्समेंट भी हैं, जिसके लिए वह 50-60 लाख रुपए चार्ज करते हैं. इस हिसाब से वह भारत के सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सितारों में से एक हैं. सुनील ग्रोवर की गिनती उन सितारों में होती है जो कई गंभीर मुद्दों पर भी अपनी खुलकर राय देते हैं.
सुनील ग्रोवर की साला इनकम 3 करोड़ रुपए से ज्यादा है. टीवी में काम करने के लिए वह एक एपिसोड का 10-15 लाख रुपए चार्ज करते हैं और मूवी के लिए 25-30 लाख. ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए उनकी फीस की शुरुआत 1 करोड़ रुपए से होती है.
किसी भी टीवी के सितारे की कमाई उसके द्वारा की गई एक्टिंग से या शो की टीआरपी से तय होती है. सुनील ने कॉमेडी नाइट्स विद कपिल से कॉमेडी की नई शुरुआत की थी. यह शो सुपरहिट रहा था.
हालांकि बाद में कपिल शर्मा से कुछ झगड़ा होने के बाद उन्होंने शो छोड़ दिया था, लेकिन उनके करियर का ग्राफ लगातार ऊपर जाता रहा. हाल ही में उन्हें अमेज़न प्राइम की सीरीज तांडव में देखा गया था. इसमें उनका किरदार काफी पसंद किया गया था.