Year End 2021: The Family Man 2 से Squid Game तक, इस साल OTT पर इन 10 वेबसीरीज ने मचाया धमाल
Year End 2021: साल 2021 अच्छी और बुरी यादों को समेटे जा रहा है और पूरी दुनिया नए साल के स्वागत के लिए तैयार हो रही हैं. इस साल जब सिनेमाघरों में कोरोना की वजह से ताले पड़े हुए थे, तो ओटीटी ही ऐसा साधन बचा था जिसके जरिए लोगों को मनोरंजन हुआ. इस साल ओटीटी पर कई ऐसी वेबसीरीज आईं जो दर्शकों के दिलो-दिमाग पर छा गईं. आईए आपको दिखाते हैं 2021 का टॉप 10 वेबसीरीज, जिन्हें मिस करना ठीक नहीं होगा.
सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया जैसे सितारों से सजी वेबसीरीज तांडव को लेकर काफी बवाल भी देखने को मिला लेकिन विवादों के बीच ये सीरीज फैंस को काफी पसंद आई.
इस साल अभिनेता मनोज वाजपेयी की फिल्म द फैमिली मैन 2 भी रिलीज हुई. इस सीरीज में सामंथा रुथ प्रभु के काम को काफी सराहा गया.
दिल्ली के बुराड़ी कांड पर आधारित डॉक्यूमेंट्री 'हाउस ऑफ सीक्रेट्स द बुराड़ी डेथ' उन सच्ची बातों पर आधारित थी जिस पर आसानी से यकीन नहीं होता. इस सीरीज में बुराड़ी की सामूहिक आत्महत्या के रहस्यों को खोजने की कोशिश की गई है, जिसमें एक ही परिवार के 11 सदस्यों ने एक साथ खुद को फांसी के फंसे पर लटका लिया था.
रवीना टंडन की वेबसीरीज 'अरण्यक' 10 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. ये फिल्म ये जंगल और रहस्यमय शहर के बीच झूलती हुई कहानी पर आधारित हैं. रवीना टंडन इस फिल्म में लोकल पुलिस के किरदार में हैं.
अभिनेता केके मेनन की वेबसीरीज 'स्पेशल ऑप्स 1.5' में हिम्मत सिंह के बनने की कहानी पर आधारित हैं. इसमें दिखाया गया है कि कैसे हिम्मत सिंह के रॉ एजेंट बनें. पहले की तरह इस सीजन को भी दर्शकों का काफी वाहवाही मिली है.
यूपीएससी के उम्मीदवारों की जिन्दगी पर आधारित सीरीज 'एस्पिरेंट्स' को भी काफी सराहना मिली हैं. इस सीरीज का पहला सीजन यूट्यूब पर रिलीज किया गया है.
फैमिली ड्रामा पर आधारित वेबसीरीज गुल्लक के दूसरे सीजन ने भी काफी सुर्खियां बटोरी हैं. इस सीरीज में जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी और वैभव राज और हर्ष मायर अहम रोल में है.
मनी हाइस्ट 5 इस साल की मोस्ट अवेटेड वेबसीरीज रही. नेटफ्लिक्स पर आते ही इसका जादू सिर चढ़कर बोलने लगा, ये सीरीज दो हिस्सों में रिलीज हुई हैं. अगर आपने अब तक इसे नहीं देखा है तो आप नेटफ्लिक्स पर इसे देख सकते हैं.
दक्षिण कोरिया की वेबसीरीज 'स्क्विड गेम' ने पूरी दुनिया में धमाल मचा दिया. इस सीरीज एक ऐसे खेल पर आधारित हैं जिसमें एक चूक की कीमत अपनी जान देकर चुकानी होती है. इस सीरीज ने खूब वाहवाही बटोरी है.