कभी 15 रुपए की थाली खाकर किया गुजारा, गाना सुन लोगों ने स्टेज से उतारा, आज करोड़ों के मालिक हैं Zakir Khan, जानें नेटवर्थ
देश के मशहूर कॉमेडियन और एक्टर जाकिर खान 10 अगस्त 2024 से छोटे पर्दे पर अपना चैट शो 'आपका अपना जाकिर' लेकर आ रहे हैं. ऐसे में दर्शक एक बार फिर जाकिर की कॉमेडी देखने के लिए काफी बेताब हैं.
'आपका अपना जाकिर' का पहला प्रोमो भी रिलीज हो चुका है. जिसे देखने के बाद फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. जाकिर खान की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. आज जाकिर की गिनती देश के टॉप कॉमेडियन में होती है.
कॉमेडियन जाकिर खान आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जाकिर की लाइफ में एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें 15 रुपए की थाली खाकरगुजारा करना पड़ता था और उनके पास कई साल तक कोई काम करने के लिए नहीं था.
जाकिर खान ने 'केबीसी 15' में बिग बी के सामने अपने संघर्ष की कहानी सुनाते हुए बताया था कि, 'मैं तीन साल तक दिल्ली में रहा और मेरे पास कोई नौकरी नहीं थी. मैंने अपने माता-पिता से झूठ बोला कि मेरे पास नौकरी है. लेकिन उस समय मैं अस्पताल के बाहर वाली दुकान पर 8 रुपए का समोसा खाकर नाश्ता और 15 रुपए की थाली का खाना खाकर गुजारा करता था.'
इसके अलावा जाकिर खान ने 'द कपिल शर्मा शो' में अपने स्ट्रगल की कहानी बयां करके अपने फैंस को इमोशनल भी कर दिया था. उन्होंने बताया था कि 'जब वह पहली बार स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे, तब दो मिनट के अंदर ही उन्हें स्टेज से हटा दिया गया था और लोगों ने कहा था कि आज के बाद यहां दिखाई मत देना.'
बता दें कि जाकिर खान ने कॉमेडी नहीं बल्कि स्टैंडअप कॉमेडी को भी भारत में पॉपुलर किया है. जाकिर खान ने साल 2016 में बतौर स्टैंडअप कॉमेडियन अपने करियर की शुरुआत की थी. जाकिर खान आज कॉमेडी की दुनिया के सुपरस्टार हैं. देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उनके शोज हाउसफुल रहते हैं.
वहीं जाकिर खान की नेट वर्थ की बात करें तो मनीमिंट की रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेट वर्थ करीब 26.6 करोड़ रुपये है. महीने की कमाई की बात करें तो कॉमेडियन 20 लाख रुपये कमा लेते हैं. इसके अलावा जाकिर अपने शोज के टिकट और ब्रांड्स के जरिए भी कमाई करते हैं. जाकिर खान भले ही आज करोड़ों के मालिक हों लेकिन बचपन में उन्होंने भी बहुत कुछ झेला है.