सिर्फ इतने रुपये थी 'ये रिश्ता...' फेम 'अभिरा' की पहली सैलरी, अब Samriddhi Shukla हर महीने कर रहीं मोटी कमाई
समृद्धि शुक्ला आज टीवी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. आज एक्ट्रेस किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उन्होंने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में 'अभिरा' के किरदार लाखों फैंस के दिलों में जगह बनाई है.
लेकिन क्या आपको पता है कि समृद्धि शुक्ला की पहली कमाई कितनी थी. इस बारे में एक्ट्रेस ने एक बार जनसत्ता को दए इंटरव्यू में खुद खुलासा किया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि उनकी पहली जॉब वॉयस आर्टिस्ट की थी. उन्होंने कई कार्टून शोज में अपनी आवाज दी है. पॉपुलर कार्टून डोरेमोन और छोटा भीम में भी समृद्धि शुक्ला अपनी आवाज दे चुकी हैं.
अपनी पहली कमाई के बारे में बात करते हुए समृद्धि शुक्ला ने बताया था कि उनकी पहली सैलरी सिर्फ एक हजार रुपये थी और उन्होंने उन पैसों को सेव किया था.
बता दें कि समृद्धि शुक्ला ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल 'सवी की सवारी' से की थी. इस शो में उन्होंने सवी का किरदार निभाया था. हालांकि ये शो ज्यादा दिन नहीं चला था.
इस शो के बंद होने के बाद समृद्धि शुक्ला ने टीवी के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिरा बनकर एंट्री ली. इस शो ने ही एक्ट्रेस की किस्मत चमका दी. आज 'अभिरा' पर लाखों से ज्यादा दर्शक प्यार लुटाते है.
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में समृद्धि शुक्ला अब एक हफ्ते के 70 से 75 हजार रुपए चार्ज करती हैं. इस हिसाब से एक्ट्रेस की महीने की कमाई लाखों में होती है. हालांकि एबीपी न्यूज इस बात की पुष्टि नहीं करता है.
जानकारी के अनुसार यूपी के कानपुर में जन्मीं समृद्धि शुक्ला की नेट वर्थ 60 लाख से ज्यादा है. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो से एक्ट्रेस खूब कमाई करती हैं. बता दें कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में पहले हिना खान, शिवांगी जोशी, करण मेहरा, मोहसिन खान जैसे स्टार्स भी नजर आ चुके हैं और फैंस ने उन्हें खूब प्यार दिया था.