प्रणाली राठौड़ की 'बेटी' की 10 तस्वीरें, रियल लाइफ में है 'ग्लैम डॉल', एक झलक देख हार बैठेंगे दिल
ये रिश्ता क्या कहलाता है में चौथी पीढ़ी दिखाई जा रही है, जिसमें अभिरा और अरमान की कहानी पर फोकस किया जा रहा है. शो में अभिरा की भूमिका समृद्धि शुक्ला निभा रही हैं.
समृद्धि शुक्ला बेशक आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, लेकिन उस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि समृद्धि शुक्ला की पहली कमाई कितनी थी. जनसत्ता को दिए इंटरव्यू में खुद एक्ट्रेस ने इस बारे में खुलासा किया था.
समृद्धि ने बताया कि उनकी पहली जॉब वॉयस ओवर आर्टिस्ट के तौर पर थी. कई कार्टून शोज में उन्होंने अपनी आवाज दी है.
समृद्धि शुक्ला पॉपुलर कार्टून डोरेमोन और छोटा भीम में भी अपनी आवाज दे चुकी हैं.
समृद्धि शुक्ला ने अपनी पहली कमाई के बारे में बात करते हुए कहा था कि उन्हें एक हजार रुपये मिले थे. उन पैसों को उन्होंने सेव किया था.
समृद्धि शुक्ला ने अपनी पहली कमाई के बारे में बात करते हुए कहा था कि उन्हें एक हजार रुपये मिले थे. उन पैसों को उन्होंने सेव किया था.
इस शो के बंद होने के बाद समृद्धि शुक्ला को ये रिश्ता क्या कहलाता है का ऑफर मिला और उनकी किस्मत चमक गई.
अब समृद्धि प्रति एपिसोड मोटी कमाई करती हैं और बेहद ही लग्जरी लाइफ जीती हैं.
सोशल मीडिया पर समृद्धि की शानदार फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर उनके 647K फॉलोवर्स हैं.