Pranali Rathod Then & Now: पहले ऐसी दिखती थीं ‘ये रिश्ता...’ की ‘अक्षरा’, पुरानी तस्वीरें देख नहीं पहचान पाएंगे आप
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘अक्षरा’ का रोल प्ले कर रही प्रणाली राठौड़ अब टीवी की सबसे सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में से एक हैं.
प्रणाली राठौड़ को इंडस्ट्री में आए महज 4 साल हुए हैं, लेकिन उन्होंने सक्सेसफुल टीवी शो ‘ये रिश्ता’ में अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों पर जादू कर दिया है.
प्रणाली राठौड़ की ये तस्वीर 4 साल पुरानी है. वह स्कूल की ड्रेस में बच्ची लग रही हैं. इसमें वह अपने को-एक्टर के साथ नजर आ रही हैं.
ये तस्वीर टीवी शो ‘प्यार पहली बार’ के सेट से है, जो साल 2018 में प्रसारित हुआ था. इस शो से प्रणाली ने टीवी में डेब्यू किया था.
प्रणाली राठौड़ की चार साल पहले और आज की तस्वीरें देख आप पहचान नहीं पाएंगे. एक्ट्रेस पहले से काफी बदल चुकी हैं.
प्रणाली राठौड़ ने ‘जात न पूछो प्रेम की’, ‘बैरिस्टर बाबू’, ‘क्यों उत्थे दिल छोड़ आए’ जैसे टीवी शोज में काम किया है.
इन दिनों प्रणाली राठौड़ ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नजर आ रही हैं. ये टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर है. लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो शो में 6 साल का लीप आ गया है और अक्षरा एक अलग अवतार में नजर आ रही हैं.