Krishna Mukherjee Honeymoon Photos: कृष्णा मुखर्जी ने हनीमून पर पति के साथ शेयर कीं कोजी फोटोज़, तो लोगों ने पूछे ऐसे सवाल
ABP Live | 11 Apr 2023 08:53 PM (IST)
1
ये हैं मोहब्बतें एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी इन दिनों अपने पति के साथ अपना हनीमून एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस की ये तस्वीरें उनके फैंस को काफी पसंद आ रही हैं.
2
वहीं कुछ लोग उनसे कमेंट सेक्शन में सवाल भी करते दिखे. एक यूजर ने एक्ट्रेस से पूछा कि 'मुझे समझ नहीं आता कि हनीमून पर इतनी सुंदर तस्वीरें कपल की कौन खींचता है? अगर ये अजनबी लोग खींचते हैं तो ये कौन अजनबी लोग होते हैं?'
3
तो कुछ लोग एक्ट्रेस के पहनावे को लेकर पूछते दिखे- ये इस तरह के पहनावे के साथ चूड़ा कौन पहनता है?
4
बता दें कि एक्ट्रेस कृष्णा अपने पति चिराग बाटलीवाला के साथ हनीमून मनाने ईस्ट अफ्रीका के Seychelles गई हैं.
5
आए दिन एक्ट्रेस कृष्णा Seychelles से बेहत खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती हैं.
6
कृष्णा चिराग के साथ कभी बीच पर तो कभी बोट पर सैर करते हुए देखी जा सकती हैं.