Year Ender 2025: इस साल इन टीवी सेलेब्स ने लिया तलाक, एक कपल का तो शादी के 15 साल बाद टूटा घर
संजीव सेठ और लता सभरवाल ने एक साथ ये रिश्ता क्या कहलाता है में काम किया था. 2009 में इस कपल ने शादी की थी.शादी के 15 साल बाद कपल ने तलाक ले लिया.
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल वैसे तो काफी वक्त से अलग रह रहे थे. लेकिन, 2025 में 20 मार्च को दोनों ने ऑफिशियल तौर पर तलाक ले लिया.
अदिति शर्मा ने 12 नवंबर 2024 को एक्टर कौशिक संग शादी की थी.लेकिन 4 महीने में ही दोनों का तलाक हो गया.
भाबीजी घर पर है में अंगूरी भाभी की भूमिका निभाकर शुभांगी अत्रे अपने पति से काफी वक्त से अलग रह रही थीं. वो इसी साल ऑफिशियल तौर पर अलग हुई थीं.
टीवी के पॉपुलर एक्टर अमर वर्मा और वंदना लालवाणी के भी अलग होने की घोषणा इस साल फरवरी में आई थी.
टीवी के पॉपुलर कपल जय भानुशाली और माही विज की तलाकी की खबरें इन दिनों चर्चा में छाई हुई है. लेकिन, ऑफिशियल तौर पर कपल ने कुछ भी नहीं कहा है.
इस लिस्ट में ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट का नाम भी शामिल है. रिपोर्ट के अनुसार दोनों काफी वक्त से अलग रह रहे हैं.