Top 10 TV Shows: इस हफ्ते अनुपमा को मात देकर ये सीरियल बना नंबर 1, यहां चेक करें टॉप 10 शोज
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 05 Jun 2025 04:10 PM (IST)
1
टीवी सीरियल ये 'रिश्ता क्या कहलाता है' हर बार की तरह इस बार भी नंबर 1 पर है.
2
'कुमकुम भाग्य' शो को भी काफी पसंद किया जा रहा है, ये नंबर 2 पर है.
3
रुपाली गांगुली का सीरियल 'अनुपमा 'तीसरे नंबर पर है. वहीं चौथे नंबर पर 'गुम है किसी के प्यार में' है.
4
पांचवें नंबर पर शो 'झनक' है, इस शो में अब लीप आ गया है.
5
छठे नंबर पर सीरियल 'डोरी 2' है, जो पिछली बार के मुकाबले में इस बार नीचे आ गया है.
6
सातवें नंबर पर कलर्स टीवी शो 'लाफ्टर शेफ्स' है. वहीं आठवें नंबर पर सीआईडी है.
7
नौवें नंबर पर आयशा सिंह का सीरियल 'मन्नत 'है. साथ ही दसवें नंबर पर सीरियल उड़ने की आशा है.