कौन हैं 'बालिका वधू' के होने वाले पति? 30 सितंबर को रचाने वाली हैं मिलिंद संग शादी
मिलिंद चंदवानी का जन्म 27 मार्च 1991 को हैदराबाद में हुआ था. पढ़ाई में शुरू से ही तेज होने के साथ मिलिंद हमेशा कुछ अलग करने की चाह रखते थे.
मिलिंद ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई बेंगलुरु से की. इसके बाद उन्होंने मैनेजमेंट की डिग्री IIM अहमदाबाद से पूरी की.
मिलिंद ने अपने करियर की शुरुआत 2013 इंफोसिस में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर की थी. लेकिन कुछ सालों बाद उन्होंने कॉर्पोरेट लाइफ छोड़कर शिक्षा और समाजसेवा की ओर रुख किया.
मिलिंद ने एक NGO की शुरूआत की, जिसे सभी 'कैंप डायरीज़' के नाम से जानते हैं. यह NGO समाज के उन बच्चों के लिए काम करता है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं.
मिलिंद सिर्फ एक सोशल वर्कर ही नहीं, बल्कि टीवी पर भी नजर आ चुके हैं. साल 2019 में वो MTV के पॉपुलर शो रोडिज रियल हीरोज में कंटेस्टेंट रहे थे.
हाल ही में मिलिंद अविका गौर के साथ शो पति पत्नी और पंगा में नजर आ रहें हैं. दोने कपल को शो में काफी पसंद किया जा रहा है.
मिलिंद और अविका गौर की पहली मुलाकात हैदराबाद में एक NGO वर्कशॉप के दौरान हुई थी.
वहीं से दोनों के बीच दोस्ती शुरू हुई और फिर धीरे-धीरे ये रिश्ता प्यार में बदल गया.
2020 में दोनों ने अपने रिलेशनशिप को पब्लिक किया था.
हाल ही में 2025 में मिलिंद और अविका ने सगाई की थी, और अब ये कपल 30 सितंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहा है.