कहां और किस हाल में हैं दीपिका कक्कड़ के पहले पति? तलाक के बाद कितनी बदल गई हैं जिंदगी?
ये बात काफी कम लोगों को पता है कि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखन से पहले दीपिका एयर होस्टेस थीं. एक्ट्रेस तीन साल तक जेट एयरवेज के साथ काम कर चुकी हैं.
इस दौरान उनकी मुलाकात रौनक सैमसन से हुई थी, जो पेशे से एक पायलट थे. हांलाकि, लंबे समय तक इस जॉब में सक्रिय काम करने के बाद रौनक ने पायलट की नौकरी से इस्तिफा दे दिया.
दीपिका और रौनक अच्छे दोस्त थे. फिर धीरे-धीरे दोनों की नजदीकियां बढ़नी शुरू हो गईं. वहीं कुछ समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने साल 2011 में शादी करने का फैसला लिया.
लेकिन अफसोस रौनक संग दीपिका का ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाया और फिर साल 2015 में दोनों ने तलाक ले लिया. बता दें कि दीपिका ने ही अपनी पहले पति से तलाक से लिए
कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये एक बेहद टॉक्सिक रिलेशनशिप था जहां दीपिका बिल्कुल भी इस रिश्ते से खुश नहीं थीं. इस वजह से उन्होंने अपने पति से अलग होने का फैसला लिया.
वहीं दीपिका से तलाक होने के बाद रौनक सैमसन अकेले ही अपनी जिंदगी बिता रहे हैं.
वहीं रौनक से अलग होने के बाद दीपिका की जिंदगी में एक बार फिर प्यार ने दस्तक दी. ससुराल सिमर की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस और शोएब दोनों एक दूसरे पर अपना दिल हार बैठे.
साल 2018 में दोनों ने शादी रचाई और अब इस शादी से दोनों का एक प्यारा सा बेटा भी है. वहीं इन दिनों ये दोनों स्टार्स जमकर अपना पैरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं.