Sushant Singh Rajput की तरह वैशाली ठक्कर भी थीं डिप्रेशन का शिकार? एक्ट्रेस की मौत को लेकर सामने आई ये बड़ी बात
टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (Vaishali Takkar) की मौत मामले में आए दिन कोई न कोई नए खुलासे सामने आ रहे हैं. एक्ट्रेस के परिवार वाले भी लगातार अपने बेटी के लिए इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं. साथ ही लगातार ये सवाल भी उठ रहा है कि क्या वो भी डिप्रेशन का शिकार थीं.
दरअसल, वैशाली ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उन्हें लेकर कई बयान दिए थे और अब उन्होंने भी उन्हीं की तरह आत्महत्या कर ली है. हाल ही में वैशाली के भाई नीरज ठक्कर ने मीडिया से बात की और इस दौरान कई हैरान करने वाले खुलासे किए. नीरज ने बताया कि वैशाली पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में थी.
इतना ही नहीं वैशाली के भाई ने ये भी बताया कि कैसे उनका एक पड़ोसी उनकी बहन को परेशान कर रहा था. उन्होंने बताया कि आरोपी ने उनकी बहन को इस कदर परेशान किया को वो डिप्रेशन में चली गईं.
नीरज ने कहा, ये लड़का ज्यादा परेशान कर रहा था तो हमने उनके परिवार को बोला था कि अपने लड़के को समझा लें. हमने सोचा पड़ोसी हैं तो मान जाएंगे. लेकिन हमने ये नहीं सोचा था.
वैशाली के भाई ने बताया कि वैशाली ने अपनी डायरी में पूरी कहानी लिखी थी. वैशाली ने लिखा कि कैसे वो उन्हें परेशान करते गए और धमकी देते थे. नीरज ने कहा कि वैशाली कभी उसके साथ घूमने गए थे तो उसके (आरोपी) के साथ कुछ तस्वीरें खींची थी और वो धमकाता था कि वो ये तस्वीरें सबको दिखा दूंगा, तेरा घर नहीं बसने दूंगा, तेरी शादी नहीं होने दूंगा.''
वैशाली के भाई ने ये भी बताया कि उनकी बहन डिप्रेशन में चली गईं थी. उन्होंने कहा, ''उनकी (वैशाली) की एक जगह सगाई हुई थी तो राहुल उस लड़के को मैसेज करता था कि इससे बात न करे. शादी और लड़के के तनाव के चलते वो डिप्रेशन में थीं.''
नीरज ने इस दौरान ये भी बताया कि वैशाली जिस सीरियल में काम कर रहीं थी. वो खत्म हो गया था जिसके चलते परिवार ने वैशाली को इंदौर बुला लिया था.
नीरज ने ये भी बताया कि परिवार उनकी शादी की तैयारी कर रहा था. वैशाली के पिता ने भी बताया कि 20 अक्टूबर को वैशाली की कोर्ट मैरिज होने वाली थी.