Valentine Day: ‘गुम है’ की सई को छोड़ पाखी संग रोमांटिक हुए विराट, गोपी बहू पर भी चढ़ा प्यार का खुमार, बाकी सेलेब्स ने यूं लुटाया पार्टनर पर प्यार
Devoleena Bhattacharjee On Valentine Day: देवोलीना भट्टाचार्जी ने पति शाहनवाज शेख को वैलेंटाइन डे विश करते हुए एक वीडियो इंस्टा पर पोस्ट किया है, साथ ही इसे मजेदार कैप्शन दिया है. उन्होंने लिखा, “क्योंकि वैलेंटाइन डे है, तो मुझे पता है कि गिफ्ट लेने का बहाना है.”
Kashmira Tanna On Valentine Day: ‘नागिन’ फेम एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने वैलेंटाइन डे के मौके पर वरुण बंगेरा को एक प्यारा सरप्राइज दिया. उन्होंने पति के साथ एक रोमांटिक ब्रेकफास्ट एंजॉय किया, जिसकी फोटो भी शेयर की है.
Karan Kundrra-Tejasswi Prakash Valentine Day: टीवी एक्टर करण कुंद्रा ने अपनी लेडीलव तेजस्वी प्रकाश को वैलेंटाइन डे विश करते हुए कई तस्वीरें शेयर की हैं. फोटो के साथ करण ने लिखा, “तेरी छोटी छोटी खुशियां, तेरे फिजूल के ड्रामे, तेरा हक जताने का तरीका, तेरे शानदार पैमाने के शक, तेरे छोटे मोटे सपने और मेरे बड़े बड़े जवाब, तेरी अजीब दास्तां ने इस फकीर को जीना सिखा दिया.”
Hina Khan On Valentine Day: टीवी एक्ट्रेस हिना खान बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ मालदीव में वैलेंटाइन डे मना रही हैं, लेकिन इस बीच उनके पार्टनर को बुखार हो गया है. एक्ट्रेस ने वैलेंटाइन डे के मौके पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसके साथ एक्ट्रेस ने लिखा, “सच फूटा. मेरा वैलेंटाउन/बर्थडे बॉय को 101 डिग्री बुखार है. तुम ठीक हो जाओगे लव.”
Puja Banerjee On Valentine: टीवी की पार्वती कही जाने वाली पूजा बनर्जी ने पति कुणाल वर्मा को वैलेंटाइन डे विश करते हुए रोमांटिक तस्वीरों से बना एक वीडियो शेयर किया. इसके साथ एक्ट्रेस ने लिखा, “हैप्पी वैलेंटाइन डे बेबी.”
Dheeraj Dhoopar On Valentine Day: टीवी एक्टर धीरज धूपर ने अपनी पत्नी विन्नी अरोड़ा को वैलेंटाइन डे विश किया. उन्होंने वाइफ के साथ एक प्यार भरी तस्वीर शेयर की, साथ ही कैप्शन में लिखा, “जितना मैंने तुमसे कहा नहीं, उससे कहीं ज्यादा मैं तुमसे प्यार करता हूं.”
Aishwarya Sharma Neil Bhatt Valentine Day: ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में पाखी और विराट का किरदार निभाने वाले ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट ने सोशल मीडिया पर अपनी क्यूट फोटो शेयर करते हुए एक-दूसरे को वैलेंटाइन डे विश किया है.
Sayantani Ghosh On Valentine Day: ‘नागिन’ फेम सायंतनी घोष ने पति अनुग्रह को वैलेंटाइन डे विश करते हुए प्यारी फोटो शेयर की, इसके साथ लिखा, “आई लव यू पति.”