'उतरन' की छोटी इच्छा 16 साल में बदला इतना लुक, 10 तस्वीरें देख उड़ जाएंगे होश
उतरन में स्पर्श को अक्सर दो चोटी और फ्रॉक में देखा जाता था. छोटी सी उम्र में उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना ली. इस शो के अलावा उन्हें सीआईडी में भी देखा जा चुका है.
स्पर्श अब 24 साल की हो चुकी हैं. उन्हें हाल ही में मोस्ट पॉपुलर क्राइम डिटेक्टिव शो सीआईडी 2 में देखा गया था. जिसमें वो जेल में बंद अभिजीत संग नजर आई थीं.
स्पर्श को उतरन के बाद गुलाल, सीआईडी, डांस रियलिटी शो नच के दिखा और रोमांटिक ड्रामा शो दिल मिल गए में देखा जा चुका है.
टीवी सीरियल्स के अलावा स्पर्थ फिल्म मीना-हाफ द स्काई और रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी में भी नजर आ चुकी हैं.
हालांकि, एक्टिंग से स्पर्श ने कुछ वक्त के लिए दूरी बना ली थी और अपनी वकालत की पढ़ाई पर उन्होंने ध्यान देना शुरू किया था.
स्पर्थ अब पहले से ज्यादा खूबसूरत हो गई हैं. वो अब किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं लगतीं.
स्पर्श सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें-वीडियो शेयर कर खुद के बारे में फैंस को अपडेट देती हैं.
स्पर्श के इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोवर्स हैं, जो उन्हें बेहद पसंद करते हैं और उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं.
एक्टिंग और पढ़ाई के अलावा स्पर्श अब डांस क्लास भी लेती हैं और बेहतरीन डांसर बन चुकी हैं.