Uorfi Javed ने फिर एक बार पेश किया अपने अतरंगी फैशन का नमूना, तस्वीर देख उड़े फैंस के होश
एक्ट्रेस-मॉडल और इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद को अपने आउटफिट्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना बहुत पसंद है.
अपने अतरंगी फैशन से लगातार ऑनलाइन ट्रोलिंग का शिकार होने और लोगों की आलोचना झेलने के बावजूद उर्फी जावेद ने एक बार फिर अपने फैशन को एक नया टच दिया है.
हाल ही में उर्फी एक विचित्र आइसक्रीम कोन के शेप के ब्रालेट पहने नजर आईं. उर्फी की इस ड्रेस ने एक बार फिर से लोगों को चौंका दिया.
अपने हालिया लुक में मखमली स्कर्ट और आइसक्रीम कोन शेप के ब्रालेट पहने हुए उर्फी ने सभी का ध्यान खींचा.
इस ड्रेस में उर्फी आत्मविश्वास के साथ तस्वीरों के लिए पोज देती नजर आईं. उकना लुक एक्ट्रेस के पिछले सभी लुक की ही तरह अलग और अतरंगी नजर आ रहा है.
बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 की एक्स कंटेस्टेंट हाल ही में तब सुर्खियों में आई थी जब भाजपा नेता चित्रा किशोर वाघ की तरफ से सार्वजनिक नग्नता में लिप्त होने के आरोप उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
केस दर्ज किए जाने के बाद इस सिलसिले में अंबोली पुलिस स्टेशन में उर्फी जावेद को पूछताछ के लिए बुलाया था.
25 साल की उर्फी जावेद को पहली बार 2016 के टीवी शो 'बड़े भैया की दुल्हनिया' में देखा गया था. एक्ट्रेस फिर 'मेरी दुर्गा', 'बेपनाह' और 'पंच बीट सीजन 2' में नजर आई थीं.
उर्फी जावेद 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'कसौटी जिंदगी की' में भी नजर आ चुकी हैं. उन्हें आखिरी बार रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला एक्स4' में देखा गया था.