'उसने मेरा गाल छूआ..'रात के 2 बजे एक्ट्रेस संग हुई ये घटना, दोस्त भी साथ छोड़कर भागा
उर्फी जावेद ने एक पॉडकास्ट में खुलासा किया कि मुंबई में रात के 2 बजे शराबी लड़कों ने उनसे छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी, जिससे वो बहुत ही ज्यादा घबरा गई थीं.
उर्फी ने बताया कि रात के दो बज रहे थे. मैं अपने एक फ्रेंड के घर से वापस आ रही थी. उस दौरान एक दूसरे फ्रेंड ने कहा कि मैं नीचे तक ड्रॉप कर देता हूं.
एक्ट्रेस ने कहा कि तभी एक ऑटो जा रहा था. उसमें एक लड़का नशे में धुत बैठा था, उसने मेरे गालों को टच किया.
उस लड़के ने बहुत ही गंदी बातें बोलीं. फिर एक्ट्रेस के पास आकर चारों तरफ सर्किल में घूमने लगा.तब एक्ट्रेस को लगा कि वो तो गईं. क्योंकि जो लड़का उनके साथ था वो भी उन्हें छोड़कर भाग गया.
उर्फी ने कहा कि लड़का भाग गया तो मुझे लगा कि अब शोर मचाना पड़ेगा. शोर मचाने से पहले मैंने ऑटो वाले को कहा कि रोको. फिर मैं उन पर चिल्लाने लगी.
उर्फी ने कहा कि मैंने अपनी चप्पल निकाली और उस लड़के से कहा कि तू रूक अभी. वो बहुत नशे में था. एक्ट्रेस ने कहा कि वो मुझपर अटैक करने लगा.
उर्फी ने कहा कि तब मैं चिल्लाई बचाओ-बचाओं तो दो-तीन लोग वहां आ गए और मैं खुशकिस्मती से बच गई.