Uorfi Javed फैशन के लिए खुद को कर रही हैं हर्ट! शरीर पर पड़े निशानों पर खुद बोलीं- 'मेरी स्किन हो रही डैमेज'
उर्फी जावेद की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. उर्फी ने जो ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी है, फैशन के मुताबिक तो वे काफी स्टाइलिश दिख रही है, लेकिन कंफर्टेबल बिल्कुल भी नहीं है.
उर्फी ने इस बारे में खुद बताया है कि उनकी ड्रेस बेहत अच्छी लग रही है लेकिन उन्हें ये ड्रेस हर्ट कर रही है.
उर्फी ने अपने सोशल मीडिया में खुद इस बात को कबूल किया.
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बिग बॉस फेम उर्फी ने बताया- ये असल में तारे हैं.
उर्फी ने लिखा- ये वायर्स मेरी स्किन को डैमेज कर रही हैं.
उर्फी ने आगे लिखा- लेकिन ये दर्द सहन कर सकती हूं क्योंकि ये ड्रेस दिखने में बहुत अच्छी लग रही थी.
उर्फी ने जूम करके अपने शरीर की तस्वीर दिखाई, जिसमें तारें स्किन के साथ चिपकी दिख रही थीं, वहीं उनकी बॉडी पर निशान भी नजर आ रहे थे
उर्फी ने अपने पोस्ट में खुद के लिए लिखा कि 'मैं इस ड्रेस में बहुत अमेजिंग लग रही थी'.
बता दें, उर्फी जावेद अपने अतरंगी स्टाइल के लिए जानी जाती हैं.
उर्फी सोशल मीडिया पर अपने इन कपड़ों की वजह से आए दिन ट्रोल भी होती हैं.