समंदर किनारे सुरभि चंदना ने डीप नेक ड्रेस में दिखाया जलवा, टीवी की 'नागिन' के हुस्न पर फिदा हुए फैंस
सुरभि चंदना का यह लुक बहुत ही नैचुरल और स्टाइलिश लग रहा है. उन्होंने ऑरेंज कलर की फ्लोरल प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस पहनी है, जिस पर बड़े-बड़े सफेद फूलों के प्रिंट बने हुए हैं. यह ड्रेस हल्की और कंफर्टेबल है, और समर वेकेशन के लिए बिल्कुल परफेक्ट है.
ड्रेस का डीप नेक डिज़ाइन और स्पेगेटी स्ट्रैप्स सुरभि के इस लुक ग्लैमरस बना रहा हैं. गले में उन्होंने गोल्डन चेन के साथ हार्ट-शेप पेंडेंट पहना है, जो लुक में एलीगेंस जोड़ रहा है.
सुरभि के बाल खुले हैं और हल्के वेवी टेक्सचर में हैं, जिससे लुक और भी नैचुरल दिख रहा है. मेकअप सिंपल और न्यूड टोन में है सॉफ्ट बेस, हल्का ब्लश और न्यूड लिपस्टिक, जिससे ड्रेस का ब्राइट ऑरेंज कलर और ज्यादा दिख रहा है.
फोटो का बैकग्राउंड भी सुरभि के इस लुक को खास बना रहा है बीच, ग्रीनरी और नेचर के बीच यह ड्रेस बिल्कुल फिट लग रही है. यह लुक पूरी तरह बीच वेकेशन या समर हॉलिडे के लिए आइडियल है.
सुरभि ने एक फ्रेश, चिल और वेकेशन-रेडी स्टाइल अपनाया है, जो कंफर्टेबल होने के साथ-साथ फैशनेबल भी है.
सुरभि आने वाले समय में कई एक्साइटिंग प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं. उनकी म्यूज़िकल प्रोजेक्ट जांन-ए-जां में वह मुख्य भूमिका में होंगी और उनके पति करण शर्मा इसके निर्देशक हैं.
सुरभि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी कदम रख रही हैं और रक्षक – इंडिया ब्रेव्स के दूसरे चैप्टर में बारुन सोबती के साथ मुख्य भूमिका में नजर आई, जो अमेज़न मिनीटीवी पर है. इन सभी प्रोजेक्ट्स के कारण से सुरभि अपने फैंस को मनोरंजन के नए एक्सपीरियंस देने वाली हैं और उनकी वर्सटिलटी दर्शकों को अट्रैक्ट करता रहेगा.