जेठालाल ने 'इमली' को दिया करारा झटका, टीवी टीआरपी रिपोर्ट में अनुपमा ने छुड़ाए इन सीरियल्स के छक्के
टीवी की टीआरपी रिपोर्ट में हमेशा की तरह 'अनुपमा' ने बाजी मारी है. हर बार की तरह इस बार भी रूपाली गांगुली स्टारर शो नंबर वन पर है. इसकी रेटिंग की बात करें तो वह 2.6 मिलियन है.
इसी के साथ शक्ति अरोड़ा और भाविका शर्मा शो 'गुम है किसी के प्यार में' शो ने दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई है. इस शो की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही हैं. इसकी रेटिंग 2.4 है.
टीआरपी रिपोर्ट में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' तीसरे नंबर पर है. इसी के साथ हाल ही में शुरू हुआ सीरियल 'झनक' भी तीसरे नबंर पर ही है. इस शो की रेटिंग 2.3 है.
झनक शो से बीते दिन एक बुरी खबर सामने आई थी कि एक्ट्रेस डोली शाह का निधन गया. वहीं ये सीरियल भी अच्छा कमाल कर रहा है और दर्शकों को इसकी स्टोरी पसंद आ रही है.
टीआरपी लिस्ट में इसके बाद 'तेरी मेरी डोरियां' चौथे नंबर पर है. हिमांशी पाराशर और विजयेंद्र कुमेरिया स्टारर ये शो भी लोगों को पसंद आ रहा है.
चौथे नंबर पर हमेशा अक्सर 'इमली' रहता था. मगर 'तेरी मेरी डोरियां' ने इमली को धक्का देकर चौथे नंबर पर अपनी जगह बना ली है. इसकी रेटिंग भी 1.9 है.
इसके अलावा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' भी टॉप 5 में शुमार है. इनकी रेटिंग भी 1.8 बताई जा रही है. वहीं, 1.7 रेटिंग के साथ 'इमली' नीचे खिसक गया है.