'नागिन 6' के आते ही टीआरपी में भारी फेर-बदल, नंबर 1 पर पहुंचा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' तो 'अनुपमा' को मिली ये जगह
TV TRP Report: टीवी टीआरपी के सातवें हफ्ते की रिपोर्ट लिस्ट जारी कर दी गई है. इस बार टीआरपी के मामले में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. एकता कपूर के नागिन 6 के चलते ये बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. ऑरमैक्स मीडिया (Ormax Media) ने डेली शोप सीरियल्स की ये लेटेस्ट टीआरपी लिस्ट जारी की है. इस बार टीवी टीआरपी टॉप 10 की लिस्ट में नागिन 6 ने एंट्री मार ली है.
मशहूर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने सातवें हफ्ते में टीआरपी लिस्ट में पहने नंबर पर जगह बनाई है.
रुपाली गांगुली का सीरियल अनुपमा इस हफ्ते टीआरपी के मामले में दूसरे नंबर पर है.
वहीं कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' ने तीसरे स्थान पर जगह बनाई है. इस शो को भी दर्शकों का पूरा प्यार मिलता है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में पांचवें नंबर से खिसककर चौथे नंबर पर पहुंच गया है.
पिछले काफी हफ्तों से गिरती रेटिंग के बाद इस हफ्ते सीरियल कुमकुम भाग्य ने भी पांचवें नंबर पर अपनी जगह बनाई है.
श्रद्धा आर्या का शो कुंडली भाग्य पिछले हफ्ते सातवें नंबर पर था जो कि छठे नंबर पर पहुंच गया है.
वहीं अंकित गुप्ता का शो उड़ारिया इस हफ्ते भी टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है. इस हफ्ते उड़ारिया लिस्ट में 7वें नंबर पर है.
इस हफ्ते भाग्य लक्ष्मी की टीआरपी में काफी गिरावट देखने को मिली है. यह शो चौथे नंबर से अब आठवें नंबर पर पहुंच गया है.
शिल्पा शेट्टी के रिएलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट ने 9वें स्थान पर जगह बनाई है.
इस हफ्ते एकता कपूर का शो नागिन 6 टीआरपी के टॉप 10 की लिस्ट में एंट्री मार चुका है और 10वें स्थान पर अपनी जगह बनाई है.