छठ पूजा 2025: दीपिका चिखलिया से रतन राजपूत तक, ये 5 टीवी एक्ट्रेसेस हर साल रखती हैं व्रत
टीवी सीरियल रामायण में सीता के किरदार से घर-घर में मशहूर हुईं दीपिका चिखलिया हर साल छठ का पर्व बड़े ही धूम-धाम से मनाती हैं.
दीपिका का ये साड़ी लुक कॉपी करके आप भी इस छठ पूजा में चमक सकती हैं.
एक्ट्रेस रति पांडे भी हर साल अपने पूरे परिवार के साथ छठ का मनाती नजर आती हैं.
देबिना बनर्जी हर साल अपने पती गुरमीत चौधरी के साथ मुंबई के जुहू बीच पर छठ पूजा को पूरी आस्था के साथ मनाती हैं. अलग-अलग कल्चर होने के बाद भी उनकी पत्नी देबिना जो कि बंगाली होने के बावजूद इस परंपरा को निभाती हैं.
टीवी शो ‘बालिका वधू’ फेम नेहा मर्दा बिहार के पटना से ताल्लुक रखती हैं. वो भी छठ का त्यौहार बड़े आस्था के साथ मनाती हैं. इस बारे में बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने मन्नत मांगी थी कि अगर मेरी सास ठीक हो गईं तो मैं पूजा करूंगी. तब से मैं ये व्रत रख रही हूं. नेहा ने कहा कि वो 36 घंटे का निर्जला व्रत रखती हैं और पूरे विधि-विधान के साथ रस्में पूरी करती हैं.
नेहा मर्दा का ये साड़ी लुक ही खास है. एक्ट्रेस का ये लुक रिक्रिएट करके आप अपने लुक को और भी मॉडर्न बना सकती हैं.
टीवी सीरियल ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ फेम रतन राजपूत पटना, बिहार से हैं. वो इस त्यौहार को बड़े ही धूम-धाम से मनाती हैं और व्रत रखती हैं.