Disha Parmar ने आखिर 17 साल की उम्र में क्यों छोड़ दी थी पढ़ाई?, अब 'प्रिया' बन जीत रही हैं सबका दिल
11 नवंबर 1994 में नई दिल्ली में दिशा परमार का जन्म हुआ था. अपनी स्कूलिंग भी एक्ट्रेस ने दिल्ली से ही की है. करियर की शुरुआत में दिशा ने कई विज्ञापनों में काम किया था.
दिशा परमार ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी, उसके बाद उन्हें स्टार प्लस के शो प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा प्यारा से टीवी पर डेब्यू करने का मौका मिला. इस शो में काम करने के लिए दिशा ने अपनी स्टडी छोड़ दी थी.
प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा प्यारा जब दिशा परमार को ऑफर हुआ था तो उनकी उम्र महज 17 साल की थी. इस शो में वो पंखुड़ी की भूमिका में नजर आई थीं.
कुछ सालों तक दिशा परमार एलीट मॉडल मैनेजमेंट इंडिया में भी काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने 16 जुलाई 2021 में सिंगर राहुल वैद्य संग सात फेरे लिए.
दिशा परमार को राहुल वैद्य ने बिग बॉस में प्रपोज किया था. टीवी सीरियल के अलावा दिशा वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं.
दिशा परमार की वेब सीरीज में आई डोंट वॉच टीवी जैसी सीरीज शामिल है. इन सबके अलावा दिशा सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं.
दिशा परमार इन दिनों बड़े अच्छे लगते हैं 2 में प्रिया की भूमिका में नजर आ रही हैं. इस शो में नकुल मेहता संग उनकी केमिस्ट्री खूब पसंद की जा रही है.
टीवी सीरियल और वेब सीरीज के अलावा दिशा परमार कई म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुकी हैं.