TV TRP Report: 38वें हफ्ते में अनुपमा सीरीयल है टीआरपी में नंबर वन, 'तारक मेहता' के फैंस को बड़ा झटका, टॉप 5 से गायब हुआ शो
एबीपी न्यूज़ | 01 Oct 2021 11:16 AM (IST)
1
इस हफ्ते की टीवी टीआरपी रिपोर्ट लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट से कई बड़े-बड़े शो गायब हो गए हैं. 'तारक मेहता का उल्टा का चश्मा' इसबार टॉप-5 टीवी शोज में जगह बनाने में नाकामयाब रहा है. नीचे की स्लाइड में देखें पूरी लिस्ट.
2
रुपाली गांगुली स्टारर शो 'अनुपमा' इस बार पहले नंबर पर है.
3
नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा स्टारर शो 'घूम है किसी के प्यार में' इस हफ्ते नंबर 2 पर है.
4
कलर्स चैनल का पॉपुलर शो 'उदारियां' इस हफ्ते नंबर तीन पर है.
5
सुंबुल तौकीर खान और गश्मीर महाजनी स्टारर शो 'इमली' इस लिस्ट में नंबर चार पर है.
6
सरगुन कौर लूथरा और अबरार काज़ी के ये हिट शो नंबर पांच पर है.
7
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इस हफ्ते टॉप 5 टीवी शोज की लिस्ट से बाहर है.