तेजस्वी प्रकाश बनीं 'बिजनेसवुमन', बताया-एक्टिंग से अच्छी कमाई करने के बाद भी क्यों खोला सैलून
तेजस्वी प्रकाश ने हाल ही में सैलून ओपन किया है. बिजनेसवुमन बनकर एक्ट्रेस काफी खुश हैं. अब उन्होंने बताया कि सैलून खोलने के पीछे उनका मोटिव क्या था.
भारती ने तेजस्वी से पूछा कि टीवी और फिल्में करते-करते बिजनेसवुमन कैसे बन गईं. एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे एक्टिंग करना बहुत पसंद है, बहुत सारे लोगों को बहुत सारी चीजें करनी पसंद होती है.
लेकिन, ये जरूरी नहीं है कि जो चीज आपको पसंद है वो भी आपको पसंद करे. मतलब मेरे काम ने तो मुझे पसंद किया है.
तभी आज मैं जो कुछ भी थोड़ा बहुत करती हूं अच्छा खासा चल रहा है. लेकिन, मुझे ऐसा महसूस होता है कि आप पूरी तरह से उस पर डिपेंड नहीं रह सकते हो.
तेजस्वी ने कहा कि जब आप हिम्मत करते हो कुछ अलग चीज करने की, कुछ नई चीज करने की तो भगवान हमेशा साथ दे ही देता है.
अब मैं एक नई जर्नी पर निकली हूं, मुझे लगता है कि ये एक अच्छा बिजनेस है इंवेस्ट करने के लिए और बहुत अच्छा रिस्पॉन्स भी आ रहा है.
एक्ट्रेस ने कहा कि सबका सपोर्ट मिल रहा है जो बहुत जरूरी होता है, आशीर्वाद है जो कुछ भी करने के लिए जरूरी होता है.