Tejasswi Prakash Photos: तेजस्वी प्रकाश ने साड़ी पहन दिखाया अपना रॉयल अवतार, एक्ट्रेस का वेस्टर्न लुक भी पड़ गया फीका
टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने यूं तो हमेशा अपने ग्लैमरस अंदाज से फैंस का दिल चुराया है, लेकिन इस बार उनका ट्रेडिशनल अवतार उनके सभी लुक पर भारी पड़ गया है.
‘नागिन 6’ (Naagin 6) की तेजस्वी प्रकाश ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनकी सुंदरता काबिले तारीफ है.
तेजस्वी प्रकाश ने वेस्टर्न ड्रेसेस को छोड़ एक रॉयल लुक अपनाया है. उन्होंने ग्रीन कलर की साड़ी पहनी है, जिस पर ज़री का वर्क किया गया है.
तेजस्वी प्रकाश ने अपनी सुंदर साड़ी को रानी पिंक कलर का ब्लाउज पेयर किया था, जो उन्हें एक एलिगेंट लुक दे रहा था. एक्ट्रेस ने अपने आउटफिट के साथ परफेक्ट ज्वेलरी भी पेयर की थी.
तेजस्वी प्रकाश ने व्हाइट मोतियों वाली हैवी चांदबालियां पहनी थीं और इसे एक मोतियों के लटकन वाले नेकलेस के साथ पेयर किया था.
‘बिग बॉस 15’ की विनर (Bigg Boss 15 Winner) तेजस्वी ने अपने ओवरऑल लुक को एक शानदार टच देने के लिए अपने बालों को पोनीटेल में बांध दिया था और न्यूड मेकअप के साथ इसे शानदार बनाया था. तेजस्वी का ये लुक उनके फैंस के दिलों को पिघला ला रहा है.
तेजस्वी प्रकाश ने ये लुक ‘उमंग पुलिस अवॉर्ड शो’ (Umang Police Award Show) के लिए अपनाया था. इस दौरान वह अपने लविंग बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा (Karan Kundrra) के साथ पहुंची थीं.
तेजस्वी प्रकाश इन दिनों करण कुंद्रा के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं. इसके अलावा वह ‘नागिन 6’ में सिंबा नागपाल (Simba Nagpal) के साथ नजर आ रही हैं और अपने प्रोफेशनल लाइफ को ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास कर रही हैं.