Bollywood Valentine: इन टीवी एक्ट्रेसेस की रियलिटी शोज ने खोली किस्मत ! सच्चे प्यार से हुई मुलाकात
तेजस्वी प्रकाश-करण कुंद्रा (Tejasswi Prakash-Karan Kundrra) से लेकर रवि दुबे-सरगुन मेहता (Ravi Dubey-Sargun Mehta) तक, टीवी की इन जोड़ियों ने रियलिटी शोज पर अपने जीवनसाथी चुने.
दीपिका कक्कड़ औऱ शोएब इब्राहिम की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. शोएब ने नच बलिए रियलिटी शो में एक्ट्रेस को घुटने पर बैठकर अंगूठी पहनाई थी.
एक्ट्रेस सरगुन मेहता और रवि दुबे सभी के फेवरेट टीवी कपल्स में से एक रहे हैं. एक्टर ने नच बलिए में सरगुन को प्रपोज किया था.
बिग बॉस के घर में हिमांशी खुराना और असीम रियाज की लव स्टोरी शुरू हुई थी. असीम ने एक्ट्रेस को शो में ही प्रपोज किया था.
गुरमीत चौधरी ने एक्ट्रेस देबिना बनर्जी को पति पत्नी और वो नाम के रियलिटी शो में प्रपोज किया था.
हिना खान और रॉकी जयसवाल की लव स्टोरी बिग बॉस में शुरू हुई थी.
बिग बॉस सीजन 15 में करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश की जोड़ी ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था. एक एपिसोड में करण ने घुटनों पर बैठकर तेजस्वी को प्रपोज भी कर दिया था.
पवित्रा पुनिया और एजाज खान की लव स्टोरी बिग बॉस में शुरू हुई थी. शो के दौरान ही एक्टर ने पवित्रा को प्रपोज किया था.
राहुल वैद्य और दिशा परमार की लव स्टोरी भी बिग बॉस के घर में ही ट्रैक पर चढ़ी थी. राहुल वैद्य ने एक्ट्रेस को नेशनल टीवी पर ही प्रपोज कर दिया था.