'जेठालाल' या 'बबीता जी'... कौन है TMKOC का सबसे अमीर स्टार? नेटवर्थ भी जानें
दिलीप जोशी तारक मेहता शो में जेठालाल चंपकलाल गड़ा का किरदार निभाकर घर-घर फेमस हो चुके हैं. फैंस उन्हें बेहद प्यार करते हैं. कथित तौर पर अभिनेता को प्रति एपिसोड 1.5 लाख रुपये फीस मिलती हैं. उनकी नेटवर्थ करीब 43 करोड़ रुपये बताई जाती है.
शो में मुनमुन दत्ता बबीता अय्यर का किरदार निभाती हुई नजर आती हैं. मुनमुन उर्फ बबीता जी को शो से प्रति एपिसोड लगभग 35,000 से 50,000 रुपये फीस दी जाती है. कथित तौर पर उनकी कुल नेटवर्थ लगभग 30 करोड़ रुपये बताई जाती है.
श्याम पाठक शो में पत्रकार पोपटलाल की भूमिका निभाते हैं और कथित तौर पर लगभग 60,000 रुपये फीस वसूलते हैं और उनकी नेटवर्थ लगभग 1 करोड़ रुपये है.
शो में जेठालाल के पिता चंपकलाल जयंतीलाल गड़ा का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट कथित तौर पर प्रति एपिसोड 70,000 से 80,000 रुपये फीस वसूलते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेटवर्थ करीब 16.4 करोड़ रुपये बताई जाती है.
शो में मिस्टर अय्यर का किरदार निभाने वाले तनुज महाशब्दे 65,000 से 80,000 रुपये चार्ज करते हैं और उनकी कुल नेटवर्थ 30 करोड़ रुपये है.
आत्माराम तुकरन भिड़े की भूमिका निभाने वाले मंदार चंदवाडकर कथित तौर पर प्रति एपिसोड लगभग 80,000 रुपये लेते हैं और उनकी कुल नेटवर्थ तकरीबन 10 करोड़ रुपये है.
शो में माधवी आत्माराम भीड़े की भूमिका निभाने वाली सोनालिका जोशी कथित तौर पर लगभग 35,000 रुपये प्रति एपिसोड फीस वसूलती हैं और उनकी कुल नेटवर्थ 10 करोड़ रुपये बताई जाती है.