'ससुरालवालों' से छिपाकर 'तारक मेहता' की इस एक्ट्रेस को करना पड़ा शो में काम, डायरेक्टर से पड़ी खूब 'गालियां'
सुनैना ने बताया कि एक्ट्रेस बनने से पहले वो एयर होस्टेस के तौर पर काम कर रही थीं. उन्होंने इसकी ट्रेनिंग भी ली थी.
एक्ट्रेस ने कहा कि उनकी मां भी एयर होस्टेस रह चुकी हैं और उन्होंने 10-12 साल तक काम किया था. मां को देख ही उन्होंने एयर होस्टेस की ट्रेनिंग ली.
सुनैना ने बताया कि उन्होंने टेस्ट क्लियर कर लिया था और ट्रेनिंग भी शुरू कर दी थी.लेकिन, जब वो बतौर ट्रेनी पहली फ्लाइट में थीं तो लोगों ने उन्हें पहचान लिया.
बता दें सुनैना ने सिंगर बप्पी लहिरी के साथ एक गाने गोरी हैं कलाइयां में काम किया था. लोगों ने उस गाने में सुनैना को खूब पसंद किया था. इसी वजह से सवारियों ने उन्हें फ्लाइट में पहचान लिया. कई लोगों ने उनसे पूछा कि आप यहां क्या कर रही हैं.
सुनैना ने तभी एयर होस्टेस की नौकरी छोड़ एक्टिंग में जाने का मन बना लिया.उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा तो काफी स्ट्रगल करना पड़ा.
सुनैना ने बताया कि घर के तरफ भी उनकी जिम्मेदारियां थीं. वो ये नहीं कह सकती थीं कि ये मेरा सपना है तो वो जो चाहें आराम से होगा मजे में होगा.ऐसे में उन्होंने बकग्राउंड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया. क्योंकि कमाई का कुछ हिस्सा घर देना होता था, ये खुद पर एक प्रेशर था.
सुनैना ने ये भी बताया कि जब उन्हें तारक मेहता का इल्टा चश्मा में अंजलि मेहता का किरदार मिला तो उन्होंने ये बात ससुरालवालों से छुपाकर रखा. एक्ट्रेस ने कहा कि वो ये शो देखा करती थीं, लेकिन उनके ससुरालवाले इस शो को देखा करते थे. शो में दिखाए गए हर किरदार और समाज की बारीकी से वो वाकिफ थे.
एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने किसी को नहीं बताया कि ये शो मिल गया है. पहले हफ्ते तक, ससुरालवाले पूछते थे कहां जा रही हो तो वो कहतीं कि मैं लुक टेस्ट के लिए जा रही हूं और यही हुआ.इतना हाइप था शो को लेकर कि उन्होंने सोचा पहले ऑनएयर हो जाने दो.