Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'तारक मेहता..' जैसे पॉपुलर शो को अलविदा कह चुके हैं ये स्टार्स, कई का अब तक नहीं मिला रिप्लेसमेंट
शो में दयाबेन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी ने 2017 में बेटी के जन्म के बाद शो से कुछ समय के लिए ब्रेक लिया था. उन्होंने अब तक शो में वापसी नहीं की है. उनकी जगह आज तक किसी नए किरदार को नहीं लिया गया. फैंस उनकी वापसी का आज तक इंतजार कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राज अनादकत 'तारक मेहता...' शो को जल्द ही अलविदा कहने वाले हैं. कहा जा रहा है कि उन्होंने ये फैसला शो में बबिता जी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता से अफेयर की खबरों की वजह से लिया है.
एक्ट्रेस नेहा मेहता इस सीरियल में अंजलि भाभी के किरदार में नजर आईं थीं लेकिन कोरोना काल के बाद उन्होंने भी इस सीरियल को छोड़ दिया.
तारक मेहता में डॉ. हाथी का किरदार निभाने वाले अभिनेता निर्मल सोनी ने साल 2009 में ही इस सीरियल को अलविदा कह दिया था, जिसके बाद उनके किरदार को कवि कुमार आजाद ने रिप्लेस किया लेकिन 2018 में कवि कुमार का निधन हो गया जिसके बाद वो एक बार फिर शो में वापस आ गए.
तारक मेहता सीरियल में एक्ट्रेस झील मेहता छोटी सोनू का किरदार में नजर आईं थीं. कई साल इस रोल को करने के बाद उन्होंने भी ये शो छोड़ दिया.
झील के बाद सोनू के किरदार को एक्ट्रेस निधि भानुशाली ने रिप्लेस किया. हालांकि 2019 में उन्होंने भी इस सीरियल को क्विट कर दिया
इस शो में सबसे पहले सोढ़ी का किरदार गुरचरण सिंह ने निभाया था. इस एक्टर को अब तक चार स्टार्स रिप्लेस कर चुके हैं.
इस सीरियल में रीटा रिपोर्टर का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस प्रिया आहूजा भी इस शो को काफी समय पहले छोड़ चुकी हैं.
भव्या गांधी इस सीरियल में छोटे टप्पू का किरदार निभाते थे. लेकिन बाद में उन्होंने इस शो को छोड़ दिया, जिसके बाद राज अनादकत ने शो में एंट्री की.