In Pics: ‘साथ निभाना साथिया’ के इस एक्टर के साथ रोमांटिक पोज देती नजर आईं Surbhi Jyoti, शेयर की पार्टी की तस्वीरें
खूबसूरत एक्ट्रेस सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) ने बेहद कम समय में छोटे पर्दे पर अपनी जगह बनाई है. टीवी इंडस्ट्री में उनके कई दोस्त हैं, जिनके साथ वह मस्ती करते हुए नजर आती हैं.
हाल ही में सुरभि ज्योति ने अपने बिजी शेड्यूल से समय निकाला और अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने निकल गईं. उन्होंने अपने पार्टी से कई तस्वीरें शेयर की हैं.
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गईं कई तस्वीरों में सुरभि ज्योति अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए और मिरर सेल्फी में पोज देते हुए देखा जा सकता है.
यही नहीं वह अपने सबसे अच्छे दोस्त ऋत्विक धनजानी (Rithvik Dhanjani) के साथ भी मिरर सेल्फी में शानदार पोज दे रही हैं.
हालांकि, जिस तस्वीर ने हमारा ध्यान खींचा, वो सुरभि ज्योति और ‘साथ निभाना साथिया’ (Saath Nibhaana Saathiya) के एक्टर विशाल सिंह (Vishal Singh) के साथ उनकी रोमांटिक तस्वीर है. फोटो में विशाल ने सुरभि को पीछे से हग किया हुआ है.
विशाल के अलावा सुरभि ने अपनी कई दोस्तों के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सुरभि ने कैप्शन में लिखा है, “छोटी सी पार्टी में कभी कोई नहीं मरा.”
फोटोज में येलो कलर की ड्रेस में सुरभि ज्योति बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़कर लाइट मेकअप के साथ अपने लुक को निखारा है.
सुरभि ज्योति ने छोटे पर्दे पर ‘क़ुबूल है’ और ‘नागिन’ जैसे सीरियल्स में काम किया है. इसके अलावा वह कई म्यूजिक एल्बम्स में भी नजर आ चुकी हैं.