नवरात्रि पर साड़ी में दिखना है सबसे खूबसूरत? सुमोना चक्रवर्ती के ये लुक्स हैं परफेक्ट चॉइस
सुमोना चक्रवर्ती नवरात्रि के मौके पर एक से बढ़कर एक साड़ियां पहनती हैं और अपने लुक से पूजा के पंडाल में चार चांद लगा देती हैं.
हर दुर्गा पूजा के दौरान वो अपने साड़ियों के संग कुछ ना कुछ एक्सपेरिमेंट जरूर करती हैं. ऐसे में हर बार उनका अलग लुक देखने को मिलता है.
सुमोना की तरह आप भी इस नवरात्रि प्रिंटेड साड़ी को प्लेन ब्लाउज के संग कैरी कर खूबसूरत दिख सकती हैं.
अगर आप नवरात्रि में बिल्कुल सिंपल लुक में एलिगेंट दिखना चाहती हैं तो सुमोना की तरह प्रिंटेड व्हाइट चिकनकारी साड़ी को कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज के साथ पहनें.
अगर नवरात्रि के मौके पर आप ब्लकै साड़ी पहनना चाहती हैं तो सुमोना की ये साड़ी परफेक्ट है.
नवरात्रि में ज्यादातर महिलाएं रेड साड़ी पहनती हैं.ऐसे में सुनोमा के इस रेड बनारसी साड़ी लुक को कॉपी कर आप भी स्टनिंग दिख सकती हैं.
सुमोना चक्रवर्ती की तरह ढकाई साड़ी को पहन आप भी अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं.