सुम्बुल-हितेन तेजवानी से लेकर अभिनव शुक्ला तक....ये हैं Bigg Boss के सबसे बोरिंग कंटेस्टेंट्स, देखें लिस्ट
बिग बॉस 15 में क्यूट और हैंडसम एक्टर सिम्बा नागपाल की एंट्री तो धमाकेदार हुई थी लेकिन वह दर्शकों को एंटरटेन नहीं कर पाए. सिम्बा हाउस के अंदर या तो सोते रहे, जिम करते रहे या पूरा टाइम खाने में मस्त रहकर दर्शकों को बोर कर दिया.
बिग बॉस 14 में टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला अपनी पत्नी रुबीना दिलैक के साथ शामिल हुए थे. अभिनव को हाउस के अंदर दर्शकों को बोर करने और हमेशा सेब खाने के लिए ट्रोल किया जाता था. जबकि रुबीना इस सीजन की सबसे बड़ी एंटरटेनर रहीं और शो जीतकर आईं.
बिग बॉस 15 कंटेस्टेंट जय भानुशाली को शो के दौरान ट्रोल किया गया था. भानुशाली शो में अपने गुस्से को कंट्रोल नहीं कर पाए और जल्द ही बाहर हो गए.
बिग बॉस सीज़न 14 के एक और कंटेस्टेंट जान कुमार सानू को भी दर्शकों को बोर करने की वजह से शो से जल्दी ही बाहर कर दिया गया था.
बिग बॉस सीज़न 11 के कंटेस्टेंट टीवी एक्टर हितेन तेजवानी ने भी इस सीजन में दर्शकों को जमकर बोर किया था. हितेन शो को समझ नहीं पाए और अपने फैंस को भी निराश किया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन ने बिग बॉस सीज़न 9 की कंटेस्टेंट बनी थीं लेकिन इस शो में किसी का मनोरंजन नहीं कर पाई. एक्ट्रेस बोरिंग लगने की वजह से जल्द ही शो से बाहर चली गईं.
बिग बॉस सीजन 16 के कंटेस्टेंट गौतम विग ने भी दर्शकों को जमकर बोर किया. सौंदर्या के साथ उनकी बॉन्डिंग ने लोगों का दिल नहीं जीता और शो से बाहर हो गए.