स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के इस एक्टर ने 'बिग बॉस 19' में मारी एंट्री, टीवी पर भी मचा चुका है धमाल
अभिषेक बजाज टीवी और फिल्मी दुनिया के पॉपुलर एक्टर में से एक हैं. टीवी की अगर बात करें तो उन्होंने 2011 में परवरिश कुछ खट्टी कुछ मीठी से अपने करियर की शुरुआत की थी.
अभिषेक को स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2, बबली बाउंसर और चंडीगढ़ करे आशिकी जैसी फिल्मों में भी देखा जा चुका है. एक्टर ने खुद की खास पहचान बनाई है.
अभिषेक की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो उन्होंने 2017 में अपनी लॉन्ग-टर्म गर्लफ्रेंड आकांक्षा जिंदल संग सगाई की. उसी साल दिसंबर में उन्होंने शादी कर ली.
शादी से पहले अभिषेक ने 7 साल तकर आकांक्षा को डेट किया था. एक्टर सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं, उनके इंस्टाग्राम पर 4 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं.
टीवी और फिल्मों के अलावा अभिषेक को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरते हुए देखा जा चुका है.
अभिषेक अपनी फिटनेस को लेकर भी अक्सर सुर्खियां बटोरते रहते हैं. एक्टर अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर वर्कआउट की वीडियोज शेयर करते रहते हैं.
अभिषेक एक्टर नहीं बल्कि सीबीआई बनना चाहते थे. लेकिन किस्मत उन्हें एक्टिंग में ले आई और वो काफी अच्छा कर रहे हैं.