कभी 120 किलो था Joshua Chhabra का वजन...धांसू बॉडी बनकर ली 'स्पिल्टसविला 14' में ली एंट्री, देखें फोटोज
मॉडल और एक्टर जोशुआ छाबड़ा ने स्प्लिट्सविला में धमाकेदार एंट्री की थी और अपने किलर लुक्स से लड़कियों का दिल जीत लिया था.
हाल में जोशुआ ने एक हैवी वेट आम लड़के से मॉडल बनने तक की जर्नी शेयर की है.
IWMBuzz.com को दिए इंटरव्यू में जोशुआ ने बताया कि, एक जमाने में उनका वजन 120 किलो था और स्कूल में उन्हें बच्चे 'हाथी' कहकर चिढ़ाते थे.
जोशुआ ने बताया कि, मैं मोटा था तो लोग मेरा मजाक उड़ाते, मुझ पर एक पेज बना हुआ था, एशिया में रहने वाले बड़े मोटे हाथी और आज मेरे नाम के लगभग 1000 फैन पेज हैं. एक बुरे पेज से लेकर हजारों फैन पेजों तक, मैंने खुद को जितना हो सके उतना परफेक्ट बनाया है.
ईटाइम्स के साथ बातचीत में, जोशुआ ने बताया कि, खुद को फिट बनाने में उन्होंने 40-50 किलो वजन कम किया. चौंकाने वाले ट्रांसफॉर्मेशन के साथ लेकर मॉडलिंग शुरू कर दी.
हालांकि, जोशुआ स्पोर्ट पर्सन रहे हैं और अंडर 16 और 18 में मुंबई क्रिकेट टीम के कैप्टन थे.
कॉलेज में जोशुआ ने बॉम्बे टाइम्स फ्रेश फेस जीता था, फिर खेल छोड़कर उन्होंने मॉडलिंग को चुना और 2016 में ग्लैडरैग्स मिस्टर इंडिया का खिताब जीतकर सनसनी मचा दी थी.
इसके बाद जोशुआ को इंटरनेशनल लेवल पर पहचान मिली और एक मॉडल के रूप में उनका करियर चल पड़ा.
कई बड़े डिजाइनरों के लिए रैंप शो के बाद जोशुआ ने रिएलिटी शो टॉप मॉडल इंडिया में भाग लिया था.
स्पिल्टसविला 14 में जोशुआ की फिटनेस पर लड़कियां मर मिटीं, एक जमाने में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड भी उनको पहचान नहीं पाई थी. एक्टर की जर्नी बेमिसाल है. जोशुआ बॉलीवुड में एक्टिंग करके अपनी पहचान बनाना चाहते हैं. (सभी फोटोज: Insta/Joshua Chhabra)