'सोनपरी' की 'नन्ही फ्रूटी' हो गई है इतनी बड़ी, 24 साल में पहचान पाना होगा नामुमकिन
सोनपरी टीवी शो साल 2000 में टीवी पर आया करता था. इस शो ने फ्रूटी को लेकर अलग ही बच्चों में क्रेज पैदा कर दिया था.
शो में फ्रूटी का किरदार तन्वी हेगड़े निभाती थीं. ये छोटी सी फ्रूटी अब बड़ी हो गई है. फ्रूटी भी अपने पुराने दिनों को याद करके खुश होती है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं.
इन फोटोज में उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद किया है. जिसमें वो अपनी सोनपरी के साथ खूब मस्ती किया करती थीं.
फोटोज में दिखने वाली ये क्यूट सी बच्ची अब बड़ी हो गई है और बहुत ग्लैमरस भी हो गई है. तन्वीव सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट फोटोज भी शेयर करती रहती हैं.
इन फोटोज में उनका लुक बिल्कुल बदला हुआ नजर आता है. कोई उन्हें देखकर कहेगा नहीं की ये वो ही फ्रूटी है.
तन्वी ने सोनपरी के अलावा शाका लाका बूम बूम, हिप हिप हुर्रे जैसे कई सीरियल्स में काम किया है. अब लंबे समय से उन्होंने एक्टिंग से दूरी बनाई हुई है. आखिरी बार वो साल 2016 में मराठी फिल्म में नजर आईं थीं.