Sonali Kulkarni Love Life: ज्यादा नहीं चल पाई थी सोनाली की पहली शादी, तलाक के बाद इस करोड़पति से रचाया था दूसरा ब्याह
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी ने अपने करियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्म ‘चेलुवी’ से की थी. इसके बाद वह कई साउथ फिल्मों में दिखीं.
सोनाली को हिंदी फिल्म ‘दायरा’ से पहचान मिली थी. उन्होंने ‘मिशन कश्मीर’, ‘दिल चाहता है’, ‘कितने दूर कितने पास’ जैसी फिल्मों में काम किया.
सोनाली कुलकर्णी ने कई फिल्मों में काम किया. ‘झलक दिखला जा’, ‘खतरों के खिलाड़ी’, ‘काली’, ‘क्राइम पेट्रोल’ जैसे टीवी शो में भी नजर आईं.
अपनी मराठी फिल्मों के लिए कई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी हैं. फिल्म ‘चैत्रा’ के लिए सोनाली ने नेशनल अवॉर्ड भी हासिल किया.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो 48 साल की सोनाली कुलकर्णी ने दो शादियां की हैं. उनके पहले पति थिएटर-फिल्म डायरेक्टर चंद्रकांत कुलकर्णी हैं. चंद्रकांत से सोनाली का रिश्ता बहुत कम चला था.
चंद्रकांत से तलाक के बाद साल 2010 में सोनाली ने सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के हेड नचिकेत पंतवेद्य (Nachiket Pantvaidya) से शादी की है.
नचिकेत ALTT के सीईओ हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उनकी 10 करोड़ रुपये कुल संपत्ति है. वहीं, सोनाली की कुल संपत्ति 2-3 मिलियन बताई जाती है.
हाल ही में, सोनाली के एक बयान ने उन्हें विवादों में डाल दिया था. एक वीडियो में एक्ट्रेस कहती दिखी थीं कि, भारत में लड़कियां आलसी हो गई हैं. वह ऐसा पति या बॉयफ्रेंड चाहती हैं, जिसकी अच्छी कमाई हो और जिसके पास घर हो. इस बयान के चलते उनकी खूब आलोचना हुई थी.