Siddhaanth Surryavanshi से पहले कम उम्र में हार्ट अटैक ने छीनी इन सितारों की जिंदगी, लिस्ट में शामिल कई बड़े नाम
दीपेश भान - ‘भाभी जी घर पर हैं’ सीरियल में ‘मलखान’ के किरदार से घर-घर में पहचान बनाने वाले एक्टर दीपेश भान की मौत हार्ट अटैक से हुई थी. एक्टर ने 41 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया था.
ब्रह्म स्वरूप मिश्रा - फेमस वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में नजर आने वाले एक्टर ब्रह्म की भी 36 साल की उम्र में मौत हो गई थी. बताया जाता है कि उनके सीने में अचानक दर्द हुआ और उन्होंने दम तोड़ दिया.
राजू श्रीवास्तव - दिग्गज कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां कई दिन आईसीयू में भर्ती रहने के बाद उनकी मौत हो गई थी.
सिंगर केके – पॉपुलर सिंगर केके ने इसी साल मई में आखिरी सांस ली थी. उन्हें एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में कार्डियक अरेस्ट आ गया था. जिसके बाद अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया. उनकी मौत से पूरा देश सदमे में था.
सिद्धार्थ शुक्ला - टीवी के फेमस एक्टर और बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला की मौत भी हार्ट अटैक की वजह से ही हुई थी. उन्होंने पिछले साल सितंबर में सिर्फ 40 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कहा था. उनकी मौत एक्टर के फैंस के लिए एक गहरा सदमा थी.
पुनीत राजकुमार - साउथ के सुपरस्टार पुनीत राजकुमार का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. दरअसल पुनीत की पिछले साल अक्टूबर में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. उनकी मौत भी जिम में वर्कआउट के दौरान हुई थी.