Shweta Tiwari के सामने उनके करीबी ने कही थी बेटी Palak के लिए भद्दी बात, बताते हुए एक्ट्रेस की आखें हुई नम
पलक तिवारी इन दिनों दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई हैं. बड़े-बड़े डायरेक्टर्स भी पलक को अपनी फिल्मों और विज्ञापनों में लेना चाह रहे हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब दुबली पतली होने की वजह से एक्ट्रेस को बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा था.
पलक तिवारी को बॉडी शेमिंग करने वाले लोग सोशल मीडिया पर कम बल्कि उनके करीबी रिश्तेदार ज्यादा रहे हैं.
श्वेता तिवारी ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बात करते हुए बताया था कि कैसे उन्हीं के सामने एक करीबी दोस्त ने उनकी बेटी के लिए भद्दी बातें कही थीं.
श्वेता तिवारी ने बताया कि कुछ लोग पलक को देख बोलते थे कि इतना पतला कौन होता है, इसे कौन देखेगा.
एक्ट्रेस ने नम आंखों से बताया कि उन्हीं की एक दोस्त ने उनके सामने उनकी बेटी के लिए कहा था कि इसका कभी बॉयफ्रेंड नहीं बन सकता क्योंकि ये बहुत पतली है , इसकी जिंदगी में कभी कोई नहीं आएगा.
सोचिए जब एक मां से उसी की बेटी को लेकर ऐसी भद्दी बातें कही जा रही थीं तो उसे कैसा महसूस हो रहा होगा.
खैर पलक तिवारी ने उन सभी ट्रोलर्स को मुँह पर करारा जवाब देते हुए अपनी क़ाबलियत के दम पर मां श्वेता को प्राउड फील करवाया है.