'पलक तिवारी इग्नोर कर रही है...', जब श्वेता तिवारी के एक्स हसबैंड राजा चौधरी का बेटी के ना मिलने पर छलका था दर्द
: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के एक्स हसबैंड और एक्टर राजा चौधरी ने बेटी पलक और एक्स वाइफ श्वेता तिवारी के साथ अपने संबंधों के रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बात की थी. इस दौरान राजा ने खुलासा किया कि वह अपनी बेटी से नहीं मिल सकते, क्योंकि उसके पास उनके लिए टाइम नहीं है.
2021 में राजा चौधरी को 13 साल बाद अपनी बेटी पलक तिवारी से मिलने का मौका मिला था. एक्टर काफी समय से मुंबई में हैं, लेकिन पलक से नहीं मिल पाए था.
जब ईटाइम्स ने राजा से पूछा कि क्या वह अपनी एक्स वाइफ श्वेता तिवारी के कॉन्टेक्ट में हैं, तो उन्होंने कहा, बिल्कुल नहीं. उन्होंने (श्वेता) कई साल पहले मेरा नंबर ब्लॉक कर दिया था.”
पलक के बारे में उन्होंने कहा, हां मैं उसके संपर्क में हूं, लेकिन भगवान की कृपा से वह बहुत बिजी है.
उन्होंने आगे कहा, फिलहाल उनके (पलक के) पास मेरे लिए समय नहीं है. यहां तक कि मेरे पास अपने माता-पिता के लिए भी समय नहीं था, इसलिए मुझे कोई बात नहीं. वह कॉन्टेक्ट में हैं. जब भी उन्हें समय मिलता है वह कभी-कभी जवाब देती हैं.
राजा ने आगे कहा था, मैं उसे फोन नहीं करता. मैं केवल उसे टेक्स्ट या ईमेल करता हूं और उसके जवाब का इंतजार करता हूं. मुझे उससे मिलने. का मौका नहीं मिलता या तो वह बहुत बिजी है, या शायद वह मुझे इग्नोर कर रही है, उसेभी मैं पसंद नहीं हूं.
बता दें कि श्वेता और राजा चौधरी ने 1998 में शादी की थी और 2012 में इन्होंने तलाक ले लिया था. अलग होने के बाद पलक अपनी मां के साथ रहीं हैं.
एक्स कपल राजा चौधरी और श्वेता तिवारी की बेटी पलक बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं. हाल ही में पलक ने सलमान खान स्टारर फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की है. पलक कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं.