श्वेता तिवारी से लेकर रश्मि देसाई तक... शादी के बाद इन टीवी एक्ट्रेसेस ने झेली थी घरेलू हिंसा!
बॉलीवुड की तरह टीवी सेलेब्स भी अपनी शादीशुदा ज़िंदगी के चलते सुर्खियों में रहते हैं. कई बार इनकी टूटी शादियां भी चर्चा का विषय बन जाती हैं. इन शादियों के टूटने की मुख्य वजह डोमेस्टिक वायलेंस यानी घरेलू हिंसा भी होती है. आज हम नजर डालेंगे कुछ ऐसी ही अभिनेत्रियों पर जिनकी शादी घरेलू हिंसा की वजह से टूट गई.
श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari): टेलीविजन एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की दो शादियां टूटने की मुख्य वजह घरेलू हिंसा ही थी. इसका खुलासा वह खुद कई इंटरव्यू में कर चुकी हैं. श्वेता ने कहा था कि उनकी बेटी पलक ने उन्हें पहली शादी में पिटते हुए देखा है. श्वेता की पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी. घरेलू हिंसा से परेशान होकर श्वेता ने राजा से तलाक ले लिया था.
इसके बाद श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) से दूसरी शादी की लेकिन यहां भी उन्हें मारपीट और गाली गलौज का शिकार होना पड़ा. जिसकी वजह से वह अभिनव से अलग हो गईं और अब सिंगल मदर बनकर दो बच्चों की परवरिश कर रही हैं.
रश्मि देसाई (Rashami Desai): रश्मि देसाई ने टीवी एक्टर नंदीश संधू (Nandish Sandhu) से शादी की थी. दोनों की शादी चार साल में ही टूट गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रश्मि ने नंदीश पर घरेलू हिंसा और धोखे के आरोप लगाकर तलाक लिया था.
दलजीत कौर (Dalljiet Kaur): टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने 2009 में टीवी एक्टर शालीन भनोट से शादी की थी. 2015 में दलजीत ने फिजिकल एब्यूज और धोखेबाज़ी का आरोप लगाया था और फिर तलाक ले लिया था.
रुचा गुजराती (Rucha Gujarathi): टीवी एक्ट्रेस रुचा गुजराती ने मितुल सांघवी से शादी की थी. उन्होंने भी पति और उनके परिवार वालों पर फिजिकल और मेंटल एब्यूज के आरोप लगाए थे.
मंदाना करीमी (Mandana Karimi):मंदाना ने जनवरी 2017 में गौरव गुप्ता से दो साल के रिलेशनशिप के बाद शादी की थी. शादी के पांच महीने बाद ही मंदाना ने गौरव और उनके परिवार के खिलाफ घरेलू हिंसा का आरोप लगाकर तलाक ले लिया था.
डिम्पी गांगुली (Dimpy Ganguly): डिम्पी और राहुल महाजन (Rahul Mahajan) ने एक रियलटी शो में शादी की थी. शादी के चंद महीने बाद ही डिम्पी ने राहुल पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. वह मीडिया के सामने पिटाई और चोट के निशान लेकर सामने आई थीं जिसके बाद उन्होंने राहुल से तलाक ले लिया था.