Shoaib Ibrahim Struggle: ‘ससुराल सिमर का’ छोड़ने के बाद 3 साल तक बेरोजगार रहे शोएब, बोले– दीपिका ने बुरे वक्त में...
शोएब इब्राहिम टीवी का फेमस चेहरा तो है साथ ही एक्टर सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं. एक्टर का एक यूट्यूब चैनल है. जहां वो फैंस के साथ अपनी डेली लाइफ शेयर करते हैं.
शोएब इब्राहिम ने एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ से शादी की है. फैंस इस स्टार कपल की केमिस्ट्री को खूब पसंद करते हैं. दोनों बहुत जल्द अपने पहले बच्चे का स्वागत भी करने वाले हैं.
इस रिपोर्ट में हम आपको एक्टर के स्ट्रगल की वो कहानी बताने जा रहे हैं जब वो तीन साल तक बेरोजगार रहे थे और उन्होंने काफी परेशानियों को सामना किया था. इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने हाल ही में ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में किया था. एक्टर ने बताया कि उस मुश्किल वक्त में दीपिका ने हर कदम पर उनका साथ दिया था.
शोएब ने खुलासा किया कि, सक्सेसफुल शो ‘ससुराल सिमर का’ छोड़ने के बाद उनके पास तीन साल कर कोई काम नहीं था और वो तीन साल उनकी जिंदगी के सबसे मुश्किल साल रहे है. उन्होंने बताया कि, “ उस वक्त शो छोड़ते हुए मैं बहुत डरा हुआ था. क्योंकि ये मेरे लिए एक बड़ा चैलेंज था.मुझे उस वक्त परिवार भी संभालना था. मेरी फैमिली तब भोपाल में रहती थी और इकलौता बेटा होने की वजह से मुझपर कई जिम्मेदारियां थीं, जो मुझे अच्छे से निभानी थी.”
शोएब ने आगे बताया कि ‘ उन तीन सालों में मैंने बहुत स्ट्रगल किया है. तब मैं कई तरह के अच्छे और बुरे लोगों से मिला. तब एकदम से मेरे पिता बीमार हो गए और मैंने उनके इलाज के लिए जो कार ली थी वो बेच दी थी. काफी स्ट्रगल देखने के बाद मुझे ‘कोई लौट के आया है’ मिला और फिर लाइफ पटरी पर आ गई..”
इस दौरान शोएब ने ये भी बताया कि, ‘ उन तीन सालों में मैंने जो बचत की थी वो तो काम आई ही थी लेकिन दीपिका ने भी मुझे बहुत सपोर्ट किया. जिसे बताने में मुझे बिल्कुल भी शर्म महसूस नहीं होती. बल्कि मैं इस बात पर गर्व करता हूं. मैं और मेरी पूरी फैमिली दीपिका की बहुत आभारी है कि उन्होंने हमपर इतना प्यार बरसाया और हर संभव तरीके से हमें सपोर्ट किया.